अपडेटेड 12 March 2025 at 11:12 IST

Delhi AQI: दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज, न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस

Delhi AQI: दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई है। और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

Follow :  
×

Share


दिल्ली में वायु गुणवत्ता | Image: PTI

Delhi AQI: राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार सुबह वायु गुणवत्ता ‘खराब’ रही और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 2.1 डिग्री अधिक है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिन में तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।

दिल्ली में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 248 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

ये भी पढ़ें: Sensex and Nifty: शुरुआती कारोबार में तेजी, सेंसेक्स 289.83 अंक बढ़ा

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 12 March 2025 at 11:12 IST