अपडेटेड 17 April 2025 at 14:16 IST

कमर का साइज पूछा, अंदर हाथ डाला... गुरुग्राम के अस्‍पताल में एयर होस्टेस संग रेप? चादर पर खून देख नर्स ने पूछा तो खुला राज

गुरुग्राम पुलिस अभी तक उस आदमी को नहीं पहचान पाई है जिसने मेदांता अस्पताल में एक फ्लाइट अटेंडेंट के साथ यौन उत्पीड़न किया।

Follow :  
×

Share


कमर का साइज पूछा, अंदर हाथ डाला... गुरुग्राम के अस्‍पताल में एयर होस्टेस संग रेप? चादर पर खून देख नर्स ने पूछा तो खुला राज | Image: Pixabay

राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्‍पताल में एक एयर होस्‍टेस के साथ यौन उत्‍पीड़न का मामला सामने आया है। एयर होस्‍टेस ने आरोप लगाया है कि बीते 6 अप्रैल को आईसीयू वॉर्ड में उसके साथ डिजिटल रेप हुआ। महिला की लिखित शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। गुरुग्राम पुलिस अभी तक उस आदमी को नहीं पहचान पाई है जिसने मेदांता अस्पताल में एक फ्लाइट अटेंडेंट के साथ यौन उत्पीड़न किया। 46 साल की महिला ने शिकायत में कहा कि 6 अप्रैल को अस्पताल के आईसीयू रूम में दो नर्सों के सामने उस आदमी ने डिजिटल रेप किया।

पीडि़ता ने बताया कि 6 अप्रैल को रात 9 बजे के आसपास दो नर्सों ने उसके कपड़े और चादर बदली। उस समय वो आधी बेहोशी की हालत में थी। तभी उसने एक आदमी की आवाज सुनी। महिला ने कहा कि मैं वहां की सारी आवाजें और बातें सुन पा रही थी। उस आदमी ने दोनों नर्सों से सामान के बारे में पूछा। नर्सें उन्हें जानकारी देने लगीं। उसने आगे बताया कि उस आदमी ने एक नर्स से उसकी कमर के साइज के बारे में पूछा। फिर उसने कहा कि वो खुद चेक करेगा और फिर उसने अपना हाथ चादर के नीचे डाल दिया।

चादर पर खून देख नर्स ने पूछा...

उसी दौरान, मुझे लगा कि उस आदमी ने मेरा हाथ चादर के नीचे से मेरी दाहिनी तरफ डाल दिया है। उसने ये भी आरोप लगाया कि उसने उसके साथ डिजिटल रेप किया। इसके बाद उसने चादर को उसकी नाक तक ढका और पूछा कि क्या सब ठीक है। मैंने हां में सिर हिलाया। महिला ने आगे बताया कि जल्द ही एक नर्स आई और उसने पूछा कि चादर पर खून कैसे है जबकि उसने अभी-अभी इसे बदला था। दूसरी नर्स ने कहा कि शायद पीरियड्स शुरू हो गए हैं, लेकिन वो डर गई थी और उसने किसी को कुछ नहीं बताया।

अस्‍पताल से डिसचार्ज के बाद पति को बताया सबकुछ

एयर होस्टेस ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि तबीयत में सुधार होने पर आठ अप्रैल को वेंटिलेटर से हटाकर आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। घटना के बाद वह काफी डर गई थीं। इसलिए शुरू में किसी को कुछ नहीं बताया। 13 अप्रैल को डिस्चार्ज होने के बाद वह कंपनी के होटल में आकर रुक गईं। अपने पति को घटना के बारे में जानकारी दी। पति की मदद से वह आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करवाने के लिए तैयार हुईं। उसके बाद 14 अप्रैल को पति ने कंट्रोल रूम पर फोन कर घटना के बारे में जानकारी दी।

ट्रेनिंग के दौरान पानी में डूबने के बाद आई थी अस्‍पताल

पुलिस को दी शिकायत में पीडि़ता ने बताया कि वह एक निजी एयरलाइंस में साल 2003 से एयर होस्टेस के तौर पर काम कर रही हैं।  कंपनी की तरफ से एक महीने तक चलने वाली ट्रेनिंग में भाग लेने के लिए गुरुग्राम आई थीं। ट्रेनिंग 30 अप्रैल तक चलना है। पांच अप्रैल को अकादमी में ड्रिल के दौरान पानी में डूबने लगीं। उसे किसी तरह बचाया गया। तबीयत अधिक खराब होने पर मेदांता में भर्ती करवाया गया।  पीड़िता को अस्पताल की दूसरी मंजिल पर आईसीयू में रखा गया था। 6 अप्रैल को वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया। आईसीयू में दो महिलाकर्मी देखरेख कर रही थीं। वह बेहोशी की हालत में थी। अपनी शिकायत में पीड़िता ने बताया की वह बातचीत सुन पा रही थीं, लेकिन मुंह में पाइप होने के कारण बोल नहीं पा रही थी। 

इसे भी पढ़ें- मेरठ में 'जहरीला प्‍लान'! पत्‍नी ने की थी ब्‍वॉयफ्रेंड संग मिल पति की हत्या, इसलिए 10 बार कोबरा से डसवाया; ऐसे सच आया सामने
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 17 April 2025 at 14:16 IST