अपडेटेड 22 November 2025 at 22:44 IST

प्रदूषण की मार से त्रस्त हुई दिल्ली, प्रदूषित हवा पर अभिनेत्री कृति सेनन ने कहा- "अब समस्या बर्दाश्त से बाहर, बातें करने से कुछ नहीं होगा"

Delhi pollution : बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन ने दिल्ली के बढ़ते वायु प्रदूषण पर गहरी चिंता जताई है। दिल्ली मूल की कृति ने कहा कि बातें करने से कुछ नहीं होगा, प्रदूषण और बदतर हो रहा है। दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 'बहुत खराब' श्रेणी के पार है।

Follow :  
×

Share


प्रदूषण की मार से त्रस्त हुई दिल्ली | Image: ANI

Delhi NCR Air Pollution : दिल्ली इन दिनों प्रदूषण की मार से त्रस्त है। सर्दियां आते ही राजधानी में वायु प्रदूषण का संकट चरम पर पहुंच जाता है। हर साल की तरह इस बार भी स्मॉग की चादर शहर को ढक रही है, जिससे लोगों का जीवन कठिन हो गया है। इसी मुद्दे पर बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री कृति सेनन ने अपनी चिंता जाहिर की है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदूषण की यह समस्या अब बर्दाश्त से बाहर हो चुकी है और इसके लिए तत्काल कड़े कदम उठाने की जरूरत है।

कृति सेनन खुद भी दिल्ली की रहने वाली हैं। उन्होंने वायु प्रदूषण पर अपनी बात रखते हुए कहा, "मुझे लगता है कि बातें करने से कुछ फायदा नहीं होगा। प्रदूषण दिन-ब-दिन और बदतर होता जा रहा है। मैं दिल्ली से हूं और मुझे पता है कि पहले यहां की हवा कैसी थी, लेकिन अब हालात और भी खराब हो गए हैं। इसे रोकने के लिए कुछ न कुछ करना ही पड़ेगा, वरना वह दिन दूर नहीं जब हम एक-दूसरे को खड़े होकर भी देख नहीं पाएंगे।"

प्रदूषित हवा में सांस लेने को मजबूर

उनके ये बयान एक फिल्म प्रमोशन इवेंट के दौरान दिया है, जहां उनके साथ अभिनेता धनुष में मौजूद थे। कृति सेनन का यह बयान उन दिल्लीवासियों के जख्मों पर मरहम की तरह है, जो रोजाना प्रदूषित हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) अक्सर 'बहुत खराब' या 'गंभीर' स्तर पर पहुंच जाता है, जिससे सांस संबंधी बीमारियां, आंखों में जलन और बच्चों-बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। विशेषज्ञों के अनुसार, पराली जलाना, वाहनों का धुआं और निर्माण कार्य इस समस्या के प्रमुख कारण हैं।

AQI की 6 श्रेणी

शून्य से 50 के बीच AQI को अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच AQI को गंभीर श्रेणी में माना जाता है।

  • 0-50 के बीच AQI को अच्छा
  • 51-100 - संतोषजनक
  • 101-200 - मध्यम
  • 201-300 - खराब
  • 301-400 - बहुत खराब
  • 401-500 - गंभीर माना जाता है।

ये भी पढ़ें: 'मैं जिंदा हूं...', सिस्टम की बदहाली की शिकार हुई 82 साल की अम्मा, मृत बताकर रोक दी पेंशन; रायबरेली की घटना ने याद दिलाई पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'कागज'

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 22 November 2025 at 22:44 IST