अपडेटेड 10 October 2024 at 15:56 IST

BREAKING: 5 हजार करोड़ की ड्रग्स मामले में एक्शन तेज, स्पेशल सेल ने अखलाक को किया गिरफ्तार

DELHI BREAKING: दिल्ली में 5 हजार करोड़ की ड्रग्स मामले में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल का एक्शन लगातार जारी है। स्पेशल सेल ने इस मामले में सातवीं गिरफ्तारी की है।

Follow :  
×

Share


Special Cell arrested Akhlaq | Image: PTI/ Representational

DELHI BREAKING: दिल्ली में 5 हजार करोड़ की ड्रग्स मामले में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल का एक्शन लगातार जारी है। स्पेशल सेल ने इस मामले में सातवीं गिरफ्तारी की है। दिल्ली पुलिस ने वेस्टर्न यूपी के रहने वाले अखलाक को गिरफ्तार किया है।

अखलाक इस ड्रग्स सिंडिकेट का महत्वपूर्ण मेंबर है, जिसे दिल्ली आने वाली ड्रग्स की हर खेप की जानकारी होती थी। अखलाक से पुलिस की पूछताछ लगातार जारी है, जल्द हो कई और गिरफ्तारियां भी सकती हैं।

दिल्ली पुलिस ने किया अंतर्राष्ट्रीय ड्रग गिरोह का भंडाफोड़

दिल्ली पुलिस ने बीते बुधवार को एक अंतर्राष्ट्रीय ड्रग गिरोह का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने सबसे बड़ी ड्रग बरामदगी करते हुए 560 किलोग्राम से अधिक कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना जब्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 5600 करोड़ रुपये है। इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों की पहचान दिल्ली निवासी तुषार गोयल (40), हिमांशु कुमार (27) और औरंगजेब सिद्दीकी (23) तथा मुंबई निवासी भरत कुमार जैन (48) के रूप में हुई है। मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी तुषार गोयल बताया जा रहा है, जो कथित तौर पर कांग्रेस में रह चुका है।

ड्रग्स सिंडिकेट के तार दुबई से जुड़े

इस ड्रग्स सिंडिकेट के तार दुबई से जुड़े हुए हैं। स्पेशल सेल की तफ्तीश में दुबई के एक बड़े कारोबारी का नाम सामने आया है, जो कोकीन का बड़ा सप्लायर है। ड्रग्स की खरीद फरोख्त के लिए दुबई D कंपनी का एक सेफ जो है। ऐसे में D कंपनी और दुबई से इस 5600 करोड़ की कोकीन के तार आपस में जुड़े होने पर स्पेशल सेल की पूछताछ तुषार गोयल से चल रही है। मुंबई कनेक्शन भी स्पेशल सेल के लिए महत्वपूर्ण बना हुआ है। क्योंकि ड्रग्स की एक बड़ी खेप मुंबई भेजी जानी थी। इसको लेने के लिए भरत नाम का रिसीवर मुंबई से दिल्ली आया था। आखिर मुंबई में इसके यूजर्स कौन थे, ये कोकीन किन हाईप्रोफाइल लोगों को सप्लाई होना था, फिलहाल इन सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश हो रही है।

इसे भी पढ़ें: गृह मंत्री अमित शाह ने मुंबई में रतन टाटा को दी श्रद्धांजलि, थोड़ी देर में होगा अंतिम संस्कार

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 10 October 2024 at 15:43 IST