अपडेटेड 7 May 2024 at 17:13 IST
AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे ने पेट्रोल पंप पर की गुंदागर्दी, पिता ने भी दिया साथ! FIR दर्ज
AAP विधायक अमानतुल्लाह खान पर आरोप है कि पेट्रोल पंप पर बेटे के मारपीट करने के बाद विधायक अमानतुल्लाह मौके पर पहुंचे और धमकी दी।
Noida Police : नोएडा में AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे की गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है। अमानतुल्लाह खान के बेटे ने नोएडा सेक्टर 95 में पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। नोएडा पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे के खिलाफ FIR दर्ज करली है। AAP विधायक पर आरोप है कि पेट्रोल पंप पर बेटे के मारपीट करने के बाद विधायक अमानतुल्लाह मौके पर पहुंचे और धमकी दी।
मामले की जानकारी देते हुए जोन 1 नोएडा के एडिशनल डीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि पूरा विवाद बिना लाइन के पेट्रोल डालने से इनकार करने पर शुरू हुआ। इसके बाद युवकों ने पेट्रोल पंप कर्मियों के साथ मारपीट शुरू करदी। यह पूरा मामला थाना फेस 1 इलाके के सेक्टर 95 पेट्रोल पंप का है, वही पेट्रोल पंप के मालिक ने युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। आरोपी युवक आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा है।
CCTV में कैद गुंडागर्दी
ये घटना सुबह करीब 9 बजे की है। युवक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने आए थे और जल्दी पेट्रोल भरवाना चाहते थे। जिसको लेकर उन्होंने पेट्रोल पंप कर्मियों से जल्दी पेट्रोल डालने को कहा, लेकिन पेट्रोल पंप कर्मी ने यह कहकर मना कर दिया की आपका नंबर पीछे है। जिसके बाद आरोपी गुस्सा हो गए और पेट्रोल पंप कर्मी के साथ मारपीट करने लगे। आरोपी ने विधायक का बेटा होने की धौंस दिखाई और इसके बाद मारपीट शुरू करदी। ये पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है।
'अमानतुल्लाह खान ने भी दी धमकी'
आरोप है कि अमानतुल्लाह खान के बेटे ने पेट्रोल पंप पर शाम को गोली चलाने की भी धमकी दी है। वही पेट्रोल पंप मालिक का आरोप है कि बेटे की गुंडागर्दी के बाद खुद AAP विधायक अमानतुल्लाह खान भी पहुंचे और उन्होंने भी धमकी दी। पेट्रोल पंप मालिक ने बताया की अमानतुलाह खान ने कर्मचारियों को धमकी दी है। AAP विधायक ने अपने इलाके का रौब दिखाते हुए कहा कि हमारे इलाके में पेट्रोल पंप लगाकर गुंडागर्दी कर रहे है। फिलहाल पुलिस ने FIR दर्ज करली है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 7 May 2024 at 16:47 IST