अपडेटेड 12 February 2025 at 21:32 IST
आप विधायक अमानतुल्लाह खान का दावा: झूठे मामले में फंसा रही दिल्ली पुलिस, मैं कहीं नहीं भागा
अमानतुल्लाह खान का दावा किया कि दिल्ली पुलिस के कुछ लोग मुझे झूठे मामले में फंसा रहे हैं। जिस व्यक्ति को दिल्ली पुलिस गिरफ्तार करने आई थी, वह जमानत पर है।
नयी दिल्ली, 12 फरवरी (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान ने बुधवार को फरार होने की बात से इनकार करते हुए आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस उन्हें एक झूठे मामले में फंसा रही है। ओखला से नवनिर्वाचित विधायक ने दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा को भेजे एक ईमेल में दावा किया कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र में ही हैं और फरार नहीं हैं।
उन्होंने 12 फरवरी को लिखे इस पत्र में कहा, ‘‘दिल्ली पुलिस के कुछ लोग मुझे झूठे मामले में फंसा रहे हैं। जिस व्यक्ति को दिल्ली पुलिस गिरफ्तार करने आई थी, वह जमानत पर है। पुलिस अपनी गलती छिपाने के लिए मुझे झूठे मामले में फंसा रही है।’’ आप विधायक ने कहा कि उन्हें सोमवार को इलाके में लगे कुछ बेकार पंपों की जानकारी मिली थी और वह मौके पर पहुंचे थे। विधायक के अनुसार उन्हें तभी जानकारी मिली कि पुलिसकर्मी होने का दावा करने वाले सादे कपड़ों में आए कुछ लोग एक व्यक्ति को परेशान कर रहे हैं।
'सादे कपड़े वाले धमका रहे थे'
हिंदी में लिखे इस पत्र में अमानतुल्लाह ने कहा, ‘‘मुझे उस आदमी को बचाने के लिए कहा गया और बताया गया कि वह इलाके का ही निवासी है। उस आदमी से मेरा कोई करीबी रिश्ता नहीं है। जब मैंने स्थानीय लोगों से पूछा तो पता चला कि वो लोग (सादे कपड़े वाले) उसे धमका रहे थे।’’
अमानतुल्लाह के अनुसार बाद में पता चला कि उस आदमी को 2018 में साकेत अदालत से अग्रिम जमानत मिल गई थी। उन्होंने लिखा कि इसके बावजूद सादे कपड़ों में आए लोग, जो पुलिस से होने का दावा कर रहे थे, उसे गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे थे और दूसरे लोगों को धमका रहे थे। विधायक ने यह दावा भी किया कि सादे परिधान वाले लोगों ने अपनी पहचान जाहिर करने से इनकार कर दिया और उन्हें झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि जिस आदमी को वो गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे थे, जब उसने अदालत का आदेश दिखाया तो वे इलाके से चले गए।
'बेबुनियाद आरोप लगाए'
अमानतुल्लाह खान ने आरोप लगाया कि वह सादे कपड़ों में आए उन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाले थे, जिन्होंने खुद को पुलिस से होने का दावा किया था, लेकिन अपनी गलती छिपाने के लिए उन्होंने तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करके बेबुनियाद आरोप लगाए। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को जामिया नगर में एक पुलिस दल पर कथित रूप से हमले के मामले में अमानतुल्लाह खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।
पुलिस ने कहा कि विधायक की अगुवाई में आई भीड़ ने हत्या के प्रयास के एक मामले के आरोपी को हिरासत से भागने में मदद की। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि कथित घटना उस समय घटी जब दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने शाहबाज खान नामक उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि इस दौरान अमानतुल्लाह के समर्थक कथित रूप से पुलिस दल से भिड़ गए और शाहबाज भागने में सफल रहा।
'कोई पत्र नहीं मिला, जांच जारी'
हालांकि पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पूर्व) रविकुमार सिंह ने इस बात से इनकार किया कि पुलिस को अमानतुल्लाह खान से कोई पत्र मिला है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे ऐसा कोई पत्र नहीं मिला है। जांच जारी है और हम उनका (अमानतुल्लाह खान का) पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। हम अब तक उनसे कोई संपर्क नहीं कर सके हैं।’’
इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाया कि आप नेताओं का आपराधिक गतिविधियों का इतिहास रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘अमानतुल्लाह खान ऐसे एक आप नेता हैं जिनके खिलाफ पहले ही मामले चल रहे हैं। अब उन्होंने एक व्यक्ति को भगाने में मदद की है जिसे पुलिस गिरफ्तार करने आई थी। कानून अपना काम कर रहा है।’’ हाल में संपन्न दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप नेता अमानतुल्लाह खान ने भारतीय जनता पार्टी के मनीष चौधरी को 23,639 मतों से हरा दिया।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 12 February 2025 at 21:32 IST
