अपडेटेड 7 February 2025 at 18:59 IST

BIG BREAKING: संजय सिंह ने जांच में सहयोग नहीं किया, बार-बार बदले बयान; ACB के सूत्रों का दावा

ACB सूत्रों के मुताबिक आप सांसद संजय सिंह जिन सोलह उम्मीदवारों की बात की थी कि उन्हें पार्टी बदलने के लिए कॉल आया था, आप सांसद उनका नाम तक मुहैया नहीं करवा पाए।

Follow :  
×

Share


संजय सिंह ने जांच में सहयोग नहीं किया, बार-बार बदले बयान; ACB के सूत्रों का दावा | Image: PTI

दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद आम आम आदमी पार्टी को बार-बार ये कहना महंगा पड़ गया है कि उनके विधायकों को खरीद-फरोख्त के ऑफर आ रहे हैं। अभी तो चुनाव परिणाम भी नहीं आए हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव में कौन उम्मीदवार जीतेगा कौन हारेगा इसका परिणाम आने के बाद ही कोई इस बात का दावा कर सकता है कि उसे किसी पार्टी ने ऑफर किया है। अगर अभी तक आपने चुनाव नहीं जीता है तो फिर कैसे आप इस बात का दावा कर सकते हैं कि आपको कोई दल लालच देगा। इसी मामले में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह से जांच एजेंसी एसीबी ने पूछताछ की है। एसीबी के सूत्रों से पता चला कि आप सांसद संजय सिंह इस जांच में एसीबी का सहयोग नहीं किया। 

एसीबी सूत्रों के मुताबिक दिल्ली की सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह जिन सोलह उम्मीदवारों की बात की थी कि उन्हें पार्टी बदलने के लिए कॉल आया था, आप सांसद उनका नाम तक मुहैया नहीं करवा पाए। इस पूछताछ के दौरान संजय सिंह सिर्फ मुकेश अहलावत का नाम बता पाए थे। एसीबी ने कहा पहले आम आदमी पार्टी के सांसद ने दावा किया था कि 7 उम्मीदवारों को पैसे का लालच दिया गया उसके बाद 16 उम्मीदवारों को लालच देने की बात कही गई आखिर आप सांसद संजय सिंह ने बार-बार क्यों बदले अपने बयान। जब एसीबी ने संजय सिंह से पूछा कि आप बताइए कुल कितने आप के उम्मीदवारों को पैसे का लालच देकर पार्टी छोड़ने को कहा गया। संजय सिंह इस बात का भी जवाब नहीं दे पाए।

 

केजरीवाल और मुकेश अहलावत को भी ACB ने भेजा नोटिस

एसीबी ने बताया कि संजय सिंह के सिर्फ बयान दर्ज हुए वो भी सिर्फ उनकी लिखित शिकायत के रूप में। केजरीवाल और मुकेश अहलावत के बयान अभी तक दर्ज नहीं हुए। ACB की टीम मुकेश अहलावत के घर गयी, अहलावत भी सामने नहीं आए इसके बाद ACB ने मुकेश अहलावत को भी नोटिस दिया है। वहीं एसीबी से पूछताछ के बाद संजय सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि जो पार्टी पूरे देश में खरीद-फरोख्त करती हो उसके बारे में क्या कहना।

 

एसीबी के संजय सिंह से सवाल

सवाल- किन किन विधायकों को कॉल गए नाम
बताइए - जवाब हम अपनी शिकायत देने आए हैं

सवाल- मुकेश अहलावत कहां है वो एसीबी के सामने क्यों नहीं आये?
जवाब- संजय सिंह और उनके वकील हमारी ये शिकायत लिखित में है वो दे दी

सवाल - कुल कितने उम्मीदवारों को पैसे का लालच दिया? जवाब - कुछ भी नहीं

सवाल बार बार नंबर क्यों बदले बयानों में उम्मीदवारों के? जवाब - कुछ नहीं

सवाल - ना अहलावत सामने आए ना केजरीवाल फिर अन्य विधायकों
के नाम कौन बताएगा 
जवाब -संजय सिंह के वकील - जो कहना था वो शिकायती पत्र में लिख दिया

वहीं रिपब्लिक भारत से बातचीत में संजय सिंह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम से पहले ही घोषित कर दिया कि आम आदमी पार्टी की दो तिहाई सीटें आ रही हैं। हम एक बार फिर दिल्ली में अकेले दम पर सरकार बनाने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः  केजरीवाल के घर से निकली ACB की टीम, 2.5 घंटे किया इंतजार; नहीं की पूछताछ

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 7 February 2025 at 18:48 IST