अपडेटेड 8 April 2024 at 15:45 IST

गेमिंग एप के जरिए करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, बैंक कर्मचारी भी शामिल

गुरुग्राम पुलिस की मानेसर साइबर टीम ने ठगी के आरोप में एक प्राइवेट बैंक कर्मचारी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

Follow :  
×

Share


साहिल भांबरी

गुरुग्राम पुलिस की मानेसर साइबर टीम ने ठगी के आरोप में एक प्राइवेट बैंक कर्मचारी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, यह दोनों आरोपी गेमिंग एप मैं पैसा कमाने का लालच देकर लोगों से ठगी किया करते थे।

ACP साइबर प्रियांशु दीवान के मुताबिक, दोनों ने गेमिंग एप में पैसा कमाने का लालच देकर एक शख्स से एक करोड रुपए से ज्यादा ठगी की थी। पीड़ित के मुताबिक गेमिंग एप में पैसा कमाने का लालच दिया गया, जिसके बाद पीड़ित को एप से बैंक अकाउंट को जोड़ा गया और एकाउंट से पैसे निकाल लिए गए।

ठगी में बैंक कर्मचारी भी शामिल

मानेसर सायबर पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों में से एक आरोपी AU small finance Bank का कर्मचारी है। दोनों ठगबाज के नाम जेलदार बरार और नितेश है और दोनों जयपुर के रहने वाले है।

पीड़ित ने पुलिस को बताई आपबीती

दरअसल, 25 जनवरी को एक शख्स ने साइबर थाना मानेसर गुरुग्राम पुलिस को एक शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया स्नैपचैट पर रेनो कार हायर नाम से एक एडवर्टाइजमेंट देखी थी। इसके बाद उसने वहां पर अपनी डिटेल भर दी थी और कुछ समय बाद कुछ लोगों की ओर से टेलीग्राम के जरिए संपर्क करके वर्क फ्रॉम होम करके पैसे कमाने का लालच दिया गया। जिससे 1 करोड़ 13 लाख के आसपास पैसे ठग लिए गए।

गेमिंग एप के नाम पर करोड़ों की ठगी

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने यह भी बताया कि यह दोनों आरोपी मिलकर गेमिंग ऐप में बैंक एकाउंट जोड़ने के नाम पर लोगों से बैंक एकाउंट लेकर उन बैंक एकाउंट को साईबर ठगी करने वाले अपने अन्य साथियों को उपलब्ध करवाते हैं। जो ट्रेडिंग व गेमिंग के नाम पर लोगों से ठगी करते हैं। एक बैंक एकाउंट उपलब्ध करवाने के लिए ये 1 लाख रुपए मिला करते थे। अलग-अलग साईबर ठगी के मामलों में संलिप्त अब तक 10 बैंक कर्मचारियों को गुरुग्राम पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। 

इसे भी पढ़ें : 'कांग्रेस के सभी नेता बीफ खाते हैं', संजय निरुपम ने खोली पोल

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 8 April 2024 at 15:33 IST