अपडेटेड 28 December 2025 at 23:45 IST

Noida Pollution: नोएडा नहीं, 'गैस चैंबर' कहिए जनाब! 741 AQI में सांस लेना भी सजा, जानिए कब होगी बारिश

Noida Pollution: दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने अचानक करवट बदल ली है। घने कोहरे से विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है। वहीं, प्रदूषण के चलते हाल पहले ही खराब है। नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 741 पहुंच गया है।

Follow :  
×

Share


नोएडा नहीं, 'गैस चैंबर' कहिए जनाब! 910 AQI में सांस लेना भी सजा | Image: RBHARAT

Noida Pollution: दिल्ली-एनसीआर में सर्दी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। इलाके में घने कोहरे के साथ जहरीली धुंध ने शहर को अपनी चपेट में ले लिया है, जिससे लोगों का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। रविवार (28 दिसंबर) की रात कई इलाकों में विजिबिलिटी 100 मीटर से भी नीचे गिर गई। 

विजिबिलिटी कम होने की वजह से यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गई। वहीं, दिल्ली-एनसीआर में जहरीली हवा भी सुधरने का नाम नहीं ले रही। नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 741 पहुंच गया है। ऐसे में दिल्ली-एनसीआर के लोग दोहरी मार झेल रहे हैं। जहरीली धुंध के साथ-साथ ठंड का भी प्रकोप जारी है।

नोएडा में AQI 741

एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार नोएडा में रविवार, 28 दिसंबर को AQI 741 दर्ज किया गया है, जो 'गंभीर' श्रेणी में बना हुआ है। जहरीली धुंध ने शहर को अपनी चपेट में ले लिया है। दिल्ली-NCR में जिस तरह जहरीली धुंध चल रही है, उससे लगता है कि दिसंबर के बाकी बचे 3 दिनों तक प्रदूषण से राहत मिलने की संभावना नहीं है। आने वाले तीन दिनों तक दिल्ली-NCR का AQI और भी घट सकता है। 

विजिबिलिटी 100 मीटर से भी नीचे

रविवार (28 दिसंबर) की रात दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में विजिबिलिटी 100 मीटर से भी नीचे गिर गई। विजिबिलिटी काम होने की वजह से यातायात पर भी इसका प्रभाव पड़ा है। आशंका जताई जा रही है कि आधी रात में इसका असर और भी अधिक प्रचंड हो सकता है। कोहरे की वजह से दिल्ली-NCR में ठंड का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है। 

वहीं, बारिश को लेकर भी IMD ने अलर्ट जारी किया है। इसके अनुसार, दिल्ली-NCR में 31 दिसंबर को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। 1 जनवरी को दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। अगर बारिश होती है, तो आम लोगों को जहरीली हवा से कुछ दिनों के लिए राहत मिल सकती है।

राजघाट और मंडी हाउस में AQI 390 से पार

CPCB (सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) के अनुसार मंडी हाउस का AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 423 है। जिसे 'गंभीर' श्रेणी में रखा गया है। इसके अलावा, राजघाट के आस-पास AQI 399 और ITO के आसपास भी AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 399 है, जिसे 'बहुत खराब' श्रेणी में रखा गया है।

ये भी पढ़ें: 'CM योगी मेरी रक्षा करो', उन्नाव रेप केस पर 'सुप्रीम' सुनवाई से पहले पीड़िता ने लगाई गुहार; कहा- वो मेरे बच्चों को उठवा लेगा

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 28 December 2025 at 21:52 IST