अपडेटेड 17 December 2025 at 21:43 IST
दिल्ली-NCR में घुट रहा दम? बच्चों के साथ पूरा परिवार घूम कर आएं ये 5 जगह, जहां खुली हवां में सांस लेकर हो जाएंगे तरोताजा
दिल्ली-NCR की जहरीली हवा से बचने के लिए बनाएं घूमने का प्लान। मनाली, शिमला, मसूरी, ऋषिकेश और दार्जिलिंग में परिवार संग घूमें, ताजी हवा में सांस ले और परिवार के साथ यादगार पल बिताएं।
Fresh Air Destinations India: दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण ने लोगों को खुली हवा में सांस लेने के लिए तरसा दिया है। खासकर बच्चों और बुजुर्गों को सांस लेने में काफी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। आंखों में जलन जैसी समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है। वहीं बच्चों की स्कूल की छुट्टियां भी पड़ने वाली है, ऐसे में परिवार के साथ ताजी हवा वाली जगहों पर आप घूमने का प्लान बना सकते हैं। जो दिल्ली से पास भी है, नजदीकी पहाड़ी इलाकों में साफ हवा और प्रकृति की सुंदरता का आनंद आप ले सकते हैं।
पांच जगहों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, जहां परिवार संग जाकर आप तरोताजा महसूस कर सकते हैं। यहां की स्वच्छ हवा और बर्फबारी बच्चों को खूब पसंद आएगी।
मनाली: हिडिम्बा देवी मंदिर और मनाली में नदी के किनारे पिकनिक मनाई जा सकती है। गुरुद्वारा मणिकरण साहिब भी शांति देता है। सर्दियों में यहां AQI 50 से नीचे रहता है, जो दिल्ली से कहीं बेहतर है।
शिमला: ऐतिहासिक छोटा सा शहर शिमला परिवार के साथ घूमने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। कालका-शिमला टॉय ट्रेन की सवाली बच्चों को ट्रेन की यादगार यात्रा बन जाएगी। कुफरी फन वर्ल्ड में खेलना भी बच्चों के लिए मजेदार है।
मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी जाकर आप पहाड़ों की वादियों में खो जाएंगे। उत्तराखंड का मसूरी दिल्ली से ज्यादा दूर भी नहीं है। केम्प्टी फॉल्स में नहाना और पिकनिक बनाना बच्चों के लिए रोमांचक रहेगा।
ऋषिकेश: गंगा की गोद में एक अलग ही शांति मिलती है। ऋषिकेश दिल्ली भी दिल्ली से नजदीक ही पड़ता है और योग की नगरी के रूप में भी ऋषिकेश अब काफी प्रसिद्ध है। त्रिवेणी घाट पर आरती देखना और राम झूला पर घूमना परिवार को एकजुट करता है। बच्चों के लिए गंगा किनारे खेलना और छोटे रास्ते वाली रिवर राफ्टिंग की जा सकती है। यहां की प्राकृतिक हवा आध्यात्मिक एनर्जी देगी।
दार्जिलिंग: अपने शानदार चाय बागानों के लिए दार्जिलिंग फेमस है। दार्जिलिंग दिल्ली से थोड़ा दूर जरूर है लेकिन यहां ट्रेन से पहुंचना काफी आसान है। टाइगर हिल से सूर्योदय देखना और दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे की टॉय ट्रेन सवारी बच्चों को खूब पसंद आती है।
इन सभी जगहों में से आप कहीं भी घूमने का प्लान बना सकते हैं। लेकिन यात्रा से पहले मौसम और वहां का तापमान जरूर चेक करें। दिल्ली की जहरीली हवा से बचाव के लिए ऐसी यात्राएं आपको कुछ हद तक ताजगी का अनुभव जरूर देंगी।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 17 December 2025 at 21:43 IST