अपडेटेड 21 May 2025 at 21:54 IST
दिल्ली-NCR में जब भीषण आंधी-तूफान और बारिश आई तो हवाई जहाज में यात्रियों की अटक गईं सांसें, प्लेन के अंदर का नजारा; VIDEO
दिल्ली एनसीआर में भयानक आंधी तूफान और बारिश की वजह से आसमान में इंडिगो की फ्लाइट में पैसेंजरों की सांसें अटक गई। देखें वीडियो।
दिल्ली-श्रीनगर इंडिगो फ्लाइट बुधवार को हवा में एक बड़े झटके में फंस गई। अचानक से मौसम खराब होने की वजह से इंडिगो की फ्लाइट को हवा में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फ्लाइट के अंदर का दृश्य दिखाया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे फ्लाइट के अंदर बैठे लोग घबराए हुए हैं और सलामती के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, जिस फ्लाइट का वीडियो सामने आया है, वह दिल्ली से श्रीनगर जा रही थी। ओलावृष्टि के कारण इंडिगो की फ्लाइट 6E-2142 फ्लाइट में गंभीर झटके लगे। झटका लगने की वजह से विमान के आगे का हिस्सा डैमेज हो गया। लोग काफी डरे हुए हैं। बता दें, जिस वक्त की ये वीडियो है, उस दौरान फ्लाइट में करीब 227 पैसेंजर सवार थे।
सभी यात्री और केबिन क्रू सुरक्षित
पायलट ने श्रीनगर एटीसी को आपात स्थिति की सूचना दी। हालांकि, फ्लाइट शाम 6:30 बजे सुरक्षित लैंड कर गया। सभी पैसेंजर और कैबिन क्रू के सदस्य सुरक्षित हैं। एयरलाइन ने विमान को ग्राउंड (AOG) घोषित कर दिया है।
इंडिगो ने जारी किया बयान
फ्लाइट की लैंडिग के बाद इंडिगो ने प्रेस बयान जारी किया - "दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 2142 को रास्ते में अचानक ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा। फ्लाइट और केबिन क्रू ने स्थापित प्रोटोकॉल का पालन किया और विमान को श्रीनगर में सुरक्षित रूप से उतारा गया। विमान के आगमन के बाद एयरपोर्ट की टीम ने यात्रियों की देखभाल की और उनकी भलाई और आराम को प्राथमिकता दी। आवश्यक निरीक्षण और रखरखाव के बाद विमान को रवाना किया जाएगा।"
इंडिगो ने गोवा के लिए जारी की एडवाइजरी
इंडिगो एयरलाइंस ने गोवा के लिए एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी किया है, जिसमें चेतावनी दी गई है कि बारिश की वजह से उड़ान संचालन प्रभावित हो सकता है, जिससे संभावित देरी या रूकावट की स्थिति भी आ सकती है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में एयरलाइन ने कहा, "#6ETravelAdvisory: गोवा में बारिश हो रही है, जिससे उड़ान संचालन प्रभावित हो सकता है। नवीनतम जानकारी के लिए bit.ly/3ZWAQXd के माध्यम से अपनी उड़ान की स्थिति पर अपडेट रहें।" एयरलाइन की सलाह में कहा गया है, "गोवा में खराब मौसम और बारिश के कारण, उड़ान संचालन में देरी या व्यवधान हो सकता है।"
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 21 May 2025 at 21:50 IST