अपडेटेड 1 June 2025 at 23:15 IST
दिल्ली-एनसीआर में पहले तेज हवाओं के साथ छाया घुप्प अंधेरा, फिर हुई जोरदार बारिश, मौसम हुआ सुहाना; देखें VIDEO
दिल्ली एनसीआर में फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है। दिनभर तेज धूप और गर्मी के बाद अब तेज आंधी के साथ भारी बारिश हो रही है।
दिल्ली एनसीआर में फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है। दिनभर तेज धूप और गर्मी के बाद अब तेज आंधी के साथ भारी बारिश हो रही है। पहले तेज हवाएं अचानक से चलने लगी और फिर घना अंधेरा छा गया। इसके बाद बारिश शुरू हो गई। बारिश होते ही उमस वाली गर्मी से लोगों को राहत मिली।
बारिश के कई वीडियो भी सामने आए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़कों पर पानी जमा है। आवाजाही में भी परेशानी हो रही है। इस बार मई के महीने में अधिकतर राज्यों में तापमान कम ही रहा।
अगले हफ्ते तक कई राज्यों में बारिश का अलर्ट
नौतपा के समय जब बढ़ते टेंपरेचर से हाल बेहाल रहता है, इस दौरान बारिश ने गर्मी से काफी हद तक राहत दिलाई। भारतीय मौसम विभाग यानी IMD ने अगले हफ्ते तक कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया।
पूर्वोत्तर राज्यों में कई दिनों तक भारी बारिश के आसार
असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम और त्रिपुरा में कई दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है। खासतौर पर असम और मेघालय के लिए तेज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर और त्रिपुरा के साथ पश्चिम बंगाल में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है। हिमाचल में भी तेज हवाओं के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा गोवा और महाराष्ट्र में भी 31 मई से 2 जून 2025 तक अलग-अलग जगहों पर बिजली चमकने के साथ बारिश के आसार हैं।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 1 June 2025 at 17:22 IST