अपडेटेड 5 June 2024 at 16:28 IST
दिल्ली : लाजपत नगर में आंखों के एक अस्पताल में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं
दक्षिण पूर्व दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में बुधवार को आंखों के एक निजी अस्पताल में भीषण आग लग गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दक्षिण पूर्व दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में बुधवार को आंखों के एक निजी अस्पताल में भीषण आग लग गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।
पुलिस ने बताया कि ऐसा संदेह है कि दो मंजिला इमारत के भूतल पर शॉर्ट सर्किट के कारण एक एयर कंडीशनर में आग लगी। सोशल मीडिया पर अस्पताल में आग लगने के बारे में कई वीडियो प्रसारित हो रहे हैं। एक वीडियो में अस्पताल की इमारत से आग की लपटें निकलते हुए और आसमान में काले धुएं का गुबार उठते हुए देखा गया।
अधिकारियों ने बताया कि ‘आई7 चौधरी आई सेंटर’ में आग लगने के बारे में सूचना सुबह करीब साढ़े 11 बजे मिली और घटनास्थल पर दमकल की 12 गाड़ियों को भेजा गया है। बाद में और पांच गाड़ियों को भेजा गया।
अधिकारियों के अनुसार, आग लगने के तुरंत बाद अस्पताल में मौजूद लोगों को बाहर निकाला गया। उप मुख्य दमकल अधिकारी एस के दुआ ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कुल 20 गाड़ियों को भेजा गया और दोपहर एक बजकर 10 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया।
उन्होंने बताया कि अस्पताल में लगी आग की लपटें उससे सटी एक इमारत की तीसरी मंजिल पर स्थित एक भोजनालय तक फैल गयीं लेकिन दमकलकर्मियों ने जल्द ही उस पर काबू पा लिया। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल को ठंडा करने की प्रक्रिया जारी है। अस्पताल की दोनों मंजिल पर सभी मशीनें और फर्नीचर जलकर खाक हो गए।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 5 June 2024 at 16:18 IST