अपडेटेड 6 April 2024 at 20:47 IST
जेएनयू छात्र संघ ने परिसर में फिल्म शूटिंग के विरोध में कुलपति को लिखा पत्र
JNU छात्र संघ ने विश्वविद्यालय प्रशासन को पत्र लिखकर परिसर में प्रशासनिक ब्लॉक के पास हो रही एक फिल्म की शूटिंग का विरोध किया है।
JNU Students Union Protest: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्र संघ ने विश्वविद्यालय प्रशासन को पत्र लिखकर परिसर में प्रशासनिक ब्लॉक के पास हो रही एक फिल्म की शूटिंग का विरोध किया है।
छात्र संघ ने फिल्म की शूटिंग का विरोध करते हुए इसे विश्वविद्यालय क्षेत्र का व्यावसायीकरण करार दिया है। इस पर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।
प्रशासनिक ब्लॉक में शूटिंग की अनुमति क्यों?- छात्र संघ
छात्र संघ ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की कुलपति शांतिश्री डी पंडित को भेजे एक ई-मेल में यह जानने की मांग की कि प्रशासनिक ब्लॉक के 100 मीटर के दायरे में शूटिंग की अनुमति क्यों दी गई, जबकि छात्रों को विरोध प्रदर्शन करने के लिए क्षेत्र में प्रवेश करने से रोक दिया गया है।
छात्र संघ ने पत्र में लिखी ये बातें
छात्र संघ ने ई-मेल में कहा, ‘‘हमें पता चला कि प्रशासनिक ब्लॉक में सुधीर मिश्रा की एक फिल्म की शूटिंग हो रही है। यह जानना भयावह है कि यह वही जगह है जहां छात्रों को अपनी उचित मांगों को उठाने के लिए इकट्ठा होने की अनुमति नहीं है। हम अपने विश्वविद्यालय परिसर के व्यावसायीकरण का विरोध करते रहे हैं। यह एक सार्वजनिक विश्वविद्यालय है और इस स्थान का उपयोग किसी भी प्रकार के व्यावसायिक उद्देश्य के लिए नहीं किया जाना चाहिए।’’
छात्रों के संगठन ने यह जानने की मांग की कि फिल्म की टीम को शूटिंग के लिए छात्रों को इकट्ठा करने की अनुमति क्यों दी गई, उनका दावा था कि फिल्म की शूटिंग में छात्रों को शामिल किया जा रहा था। छात्र संगठन ने शूटिंग के लिए प्रशासन से पैसों के लेन-देन का ब्यौरा भी जानने की मांग की।
इनपुट-पीटीआई
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 6 April 2024 at 20:47 IST