अपडेटेड 15 May 2025 at 14:55 IST

BREAKING: दिल्ली के पीतमपुरा में टीवी टावर के पास धुआं-धुआं, गुरु गोविंद सिंह कॉलेज की लाइब्रेरी में लगी भीषण आग

दिल्ली के पीतमपुरा में स्थित गुरु गोविंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स की लाइब्रेरी में भीषण आग लग गई।

Follow :  
×

Share


आग लगी | Image: Republic

दिल्ली के पीतमपुरा में स्थित गुरु गोविंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स की लाइब्रेरी में भीषण आग लग गई। यह हादसा करीब 8 बजकर 55 मिनट पर हुई। जब कॉलेज के टीवी टावर के सामने स्थित परिसर से धुआं उठता देखा गया। सूचना मिलते ही दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किया। आग लाइब्रेरी की पहली, दूसरी और तीसरी मंजिल तक फैल चुकी थी। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और कूलिंग ऑपरेशन जारी है। हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।

खंभे पर तार में लगी आग, गुल रही बिजली

वहीं, डीएलएफ कॉलोनी ब्लॉक सी में मंगलवार देर रात बिजली के खंभे पर लगे तार में अचानक आग लगने से क्षेत्र में नौ घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही। आग इतनी भीषण थी कि आसपास के निवासियों को सुरक्षा के लिहाज से अपने घरों की बिजली बंद करनी पड़ी। निवासी ऊर्जा निगम अधिकारियों को फोन लगाते रहे, लेकिन किसी ने भी कोई समाधान नहीं किया। हादसे के चलते डीएलएफ कॉलोनी में रात 12 बजे से सुबह नौ बजे तक बिजली गुल रही। इंदिरापुरम, वसुंधरा और भोपुरा समेत कई इलाकों में बुधवार को चार घंटे तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित रही। इससे भीषण गर्मी में लोगों को परेशानी हुई।

कॉलोनी में अफरा-तफरी

डीएलएफ कॉलोनी निवासी मानसिंह गोस्वामी, पार्षद रेखा गोस्वामी ने बताया कि सी ब्लॉक स्थित मकान संख्या सी-60 के पास खंभे पर लगे तार में रात 12 बजे अचानक आग लग गई। आग से एबीसी केबल जलकर नीचे गिरने लगे। इसे देखकर कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गई। बिजली आपूर्ति बंद करने के लिए लोग ऊर्जा निगम के सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता को कई बार फोन लगाया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। परेशान लोगों ने बाद में जिलाधिकारी को फोन मिलाया। इसके बाद उन्होंने लोगों की जान और लाखों का नुकसान से होने से बचाया। मौके पर पहुंची शालीमार गार्डन थाने की टीम और निवासियों ने तार के नीचे खड़े वहानों को हटाकर बड़ा हादसा होने से बचाया। इसके बाद पूरी रात बिजली आपूर्ति बाधित रही। सुबह नौ बजे यहां बिजली आपूर्ति बहाल हुई।

यह भी पढ़ें : BREAKING: चलती बस में लगी भीषण आग, 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 15 May 2025 at 10:15 IST