अपडेटेड 22 April 2024 at 12:12 IST

दिल्ली में धधका कूड़े का पहाड़ तो सुलगी सियासत, AAP-BJP में घमासान के बीच घुट रही जनता

कूड़े के ढेर पर लगी आग की वजह से दिल्ली की एमसीडी की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी पर बीजेपी ने हमला बोला है।

Follow :  
×

Share


गाजीपुर में कूड़े के ढेर पर आग से स्थानीय लोग परेशान | Image: PTI

पूर्वी दिल्ली में गाजीपुर कूड़े के पहाड़ लगी आग बुझने का नाम नहीं ले रही है। इस आग से एक ओर जहां स्थानीय जनता को धुएं की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं AAP और BJP सियासत पर उतर आई हैं। इस पहाड़ पर लगी भीषण आग की वजह से चारो ओर धुंआ फैल रहा है और लोगों को सांस लेने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।  

एक तरफ इस पहाड़ पर आग से पूरा इलाका जहरीले धुएं की गिरफ्त में है तो वहीं दूसरी ओर आरएलडी चीफ जयंत चौधरी ने सोशल मीडिया पर इस आग की तस्वीर को शेयर करते हुए आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। इस मामले को लेकर बीजेपी ने भी आम आदमी पार्टी पर अनदेखी करने का आरोप लगाया है।

बीजेपी ने साधा AAP पर निशाना

कूड़े के ढेर पर लगी आग की वजह से दिल्ली की एमसीडी की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी पर बीजेपी ने हमला बोला है। बीजेपी ने कहा कि एमसीडी के ढुलमुल कार्रवाई की वजह से ये आग बढ़ती जा रही है। बीजेपी नेता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली सीएम का बयान याद दिलाते हुए कहा, 'अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली नगर निगम के 2022 के चुनाव से पहले 31 दिसम्बर 2023 तक यह लैंडफिल साइट साफ करने का वादा किया था, पर आज लैंडफिल साइट पर पुराने पहाड़ तो नहीं हटे बल्कि आज वहां एक नया पहाड़ खड़ा हो गया। ये खेद का विषय है कि मौजूदा समय दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जेल में हैं, लेकिन इस मामले पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय एवं महापौर डा. शैली ओबेरॉय ने मौके पर जाना भी जरूरी नहीं समझा।

शैली ऑबरॉय ने बीजेपी पर किया पलटवार

वहीं थोड़ी देर बाद आम आदमी पार्टी की महापौर डा. शैली ओबेरॉय ने गाजीपुर पहुंचकर बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा, 'बीजेपी का काम सिर्फ एलिगेशन लगाना है 15 साल तक बीजेपी एमसीडी में रही उन्होंने कुछ नहीं किया। कूड़े का पहाड़ कम न होने की का पीछे का कारण स्टैंडिंग कमेटी का गठन न होने है इसी के  चलते यह काम रुका हुआ है जिसके लिए भाजपा जिम्मेदार है। आज पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है कल के मुकाबले हालत काफी सुधार हैं। मैं दिल्ली में नही थी । जैसे पता चला तुरंत अधिकारियों को निर्देश दिए। कल से आज स्थिती काभी बेहतर हैं 4-5 घंटे में स्थिति काबू में आ जायेंगी। बीजेपी का काम आरोप लगाना हैं 10 साल बीजेपी ने काम क्यो नही किया। राजनीति करने की जरूरत नही हैं जनता की बेहतरी के लिए काम करना चाहिए।

यह भी पढ़ेंः Ghazipur Fire:हम नर्क में पड़े हैं...'कूडे़ के पहाड़' में आग पर बोले लोग
 

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 22 April 2024 at 12:12 IST