अपडेटेड 6 November 2024 at 20:42 IST

दिल्ली: गांधीनगर मार्केट में सेल्समैन रखने को लेकर 2 दुकानदारों में मारपीट, जमकर चले लाठी-डंडे VIDEO

Delhi News: दिल्ली की गांधीनगर मार्केट में दो दुकान मालिकों के बीच सेल्समैन को काम पर रखने को लेकर तीखी बहस हुई और जमकर हाथापाई हुई और डंडे चले।

Follow :  
×

Share


Delhi News: दिल्ली की गांधीनगर मार्केट में दो दुकान मालिकों के बीच सेल्समैन को काम पर रखने को लेकर तीखी बहस हुई, जिसके कारण दोनों दुकानदारों के बीच जमकर हाथापाई हुई और डंडे चले। पुलिस के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को PCR कॉल से जानकारी मिली कि एक दुकान मन्नत गारमेंट्स और दूसरी दुकान राजवाड़ा गारमेंट्स के बीच सेल्समैन को काम पर रखने को लेकर लड़ाई हुई। मन्नत दुकान की तरफ से कुल 4 एमएलसी और राजवाड़ा दुकान की तरफ से 9 एमएलसी की गई हैं। सीसीटीवी फुटेज चेक करने के बाद, यह पता चला कि तीखी बहस के कारण उनके बीच लड़ाई हुई, एक पक्ष को सिर में चोट लगी और एक महिला के साथ छेड़छाड़ की गई और दूसरे पक्ष के सिख व्यक्तियों की झगड़े के दौरान पगड़ी उतार दी गई। पुलिस को दोनों तरफ से शिकायत मिली है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। साहिल भांबरी की रिपोर्ट…

इसे भी पढ़ें: BREAKING: पटना में एजी कॉलोनी में भीषण आग, कई घरों को चपेट में लिया
 

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 6 November 2024 at 20:39 IST