अपडेटेड 10 May 2024 at 14:30 IST
BIG BREAKING: दिल्ली CM केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, 1 जून तक मिली अंतरिम जमानत
लोकसभा चुनावों के बीच अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। एक जून तक के लिए अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से अंतरिम जमानत दी गई है।
Arvind Kejriwal Bail: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को लेकर बड़ा फैसला आया है। लोकसभा चुनावों के बीच मुख्यमंत्री केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। एक जून तक के लिए अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से अंतरिम जमानत दी गई है। जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर फैसला सुनाया है। 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने तथाकथित शराब घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में केजरीवाल को गिरफ्तार किया था।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनाव प्रचार के लिए सुप्रीम कोर्ट में अंतरिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी, जिसके लिए उन्हें अंतरिम जमानत मिली है। दिल्ली में 25 मई को लोकसभा चुनाव होना है, जबकि पंजाब में एक जून को वोटिंग होनी है। दिल्ली और पंजाब दोनों राज्यों में ही आम आदमी पार्टी की सरकार है। फिलहाल एक जून तक केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिल गई है। उन्हें 2 जून को सरेंडर करना होगा।
केजरीवाल ने 5 जून तक मांगी थी राहत
सुप्रीम कोर्ट में अरविंद केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी की तरफ से अपील की गई थी कि उन्हें 5 जून तक अंतरिम जमानत दे दी जाए। इस अपील को खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 1 जून तक राहत दी है। हालांकि सुनवाई के दौरान ईडी की तरफ से पेश SG तुषार मेहता ने मांग की थी कि अरविंद केजरीवाल को कडी शर्तों के साथ अंतरिम जमानत दी जाए। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि हमें कोई समान लाइन नहीं खींचनी चाहिए। उन्हें मार्च में गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी पहले या बाद में भी हो सकती थी। अब 21 दिन इधर-उधर से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि केजरीवाल 2 जून को सरेंडर करें।
आज जेल से रिहा हो सकते हैं केजरीवाल
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद केजरीवाल की आज ही जेल से रिहाई संभव हो सकती है। केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिलने के बाद सुप्रीम कोर्ट का आर्डर ट्रायल कोर्ट में भेजा जाना है। यहां से रिलीज आर्डर तिहाड़ जेल प्रशासन को भेजा जाएगा। फिर बाद में अरविंद केजरीवाल को रिलीज किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, तिहाड़ जेल में रोजाना जितने भी रिलीज आर्डर आते हैं, उसका निपटारा लगभग 1 घंटे में हो जाता है। ऐसे में उम्मीद है कि आज ही अरविंद केजरीवाल जेल से रिहा हो जाएंगे।
Published By : Amit Bajpayee
पब्लिश्ड 10 May 2024 at 14:14 IST