अपडेटेड 24 April 2024 at 15:16 IST

Liquor Scam: मनीष सिसोदिया को फिर झटका, 7 मई तक तिहाड़ में ही रहेंगे, जानिए कोर्ट क्यों हुआ नाराज

दिल्ली के कथित शराब घोटाले में पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ा दी है।

Follow :  
×

Share


Former Deputy CM Manish Sisodia | Image: PTI/File

दिल्ली के कथित शराब घोटाले ( Delhi Liquor Case) में पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ा दी है। शराब घोटाले से जुड़े CBI के मामले में फिलहाल चार्ज फ्रेम नहीं करने की मांग को लेकर याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) से जवाब मांगा है।


सुनावाई के दौरान कोर्ट में आरोपियों के वकील ने जज से कहा कि हमको कोर्ट रूम से वॉक आउट नहीं करना था, हम इसके लिए माफी भी मांगते है। इस पर जज ने नाराजगी जताते हुए कहा कि हमने पहले बार इस तरह का बर्ताव देखा है। जैसे आपकी दलील पूरी हुई आप सभी कोर्ट के बाहर चले गए। यह किस तरह का बर्ताव है कि आप सभी कोर्ट के बाहर बिना कोर्ट से इजाजत लिए और कोर्ट को बिना बताए चले गए थे।

अब इस मामले में अगली सुनवाई 7 मई को होगी। AAP नेता मनीष सिसोदिया को तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया।
 

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 24 April 2024 at 15:01 IST