अपडेटेड 7 February 2025 at 16:33 IST
दिल्ली में नतीजों से पहले खूब नाटक; BJP पर आरोपों के आंकड़ों में उलझ गए केजरीवाल... कांग्रेस का साथ किसको?
केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर प्रत्याशियों को खरीदने के आरोप लगाए हैं तो बीजेपी इन आरोपों को सिरे से खारिज कर रही है। फिलहाल कांग्रेस इस लड़ाई में कूदी है।
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले प्रत्याशियों की खरीद-फरोख्त के आरोपों में सच्चाई कितनी है, ये अलग जांच का विषय है? हालांकि अरविंद केजरीवाल और उनकी पूरी पार्टी पर सवाल आरोपों में दिए गए आंकड़ों को लेकर उठने लगे हैं। अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर प्रत्याशियों को कथित तौर पर खरीदने के आरोप लगाए हैं तो बीजेपी इन आरोपों को सिरे से खारिज कर रही है। फिलहाल बीजेपी और आम आदमी पार्टी की इस लड़ाई में कांग्रेस की एंट्री हुई है, जिसने केजरीवाल के दिए आंकड़ों को लेकर सवाल खड़े किए हैं।
कांग्रेस के नई दिल्ली सीट से उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर उनके इस आरोप के लिए कड़ा प्रहार किया कि बीजेपी ने 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले AAP के 16 उम्मीदवारों को अपने पाले में करने की कोशिश की थी। 5 फरवरी को हुए चुनाव में नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में संदीप दीक्षित और अरविंद केजरीवाल आमने-सामने थे।
अरविंद केजरीवाल और AAP के आरोपों को समझिए
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 'X' पर एक पोस्ट में लिखा- 'कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि पार्टी ( BJP ) की 55 से ज्यादा सीट आ रही हैं। पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फोन आ गए हैं कि AAP छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हरेक को 15-15 करोड़ देंगे। अगर इनकी पार्टी की 55 से ज्यादा सीटें आ रहीं हैं तो हमारे उम्मीदवारों को फोन करने की क्या जरूरत है? जाहिर तौर पर ये फर्जी सर्वे करवाए ही इसलिए गए हैं ताकि ये माहौल बनाकर कुछ उम्मीदवारों को तोड़ा जा सके। पर गाली गलौज वालों, हमारा एक भी आदमी नहीं टूटेगा।'
इसी तरह आम आदमी पार्टी सोशल मीडिया पर लिखती हैं- 'अगर पार्टी (BJP) की 50 से ज्यादा सीटें आ रही हैं तो ये हमारे प्रत्याशियों को संपर्क करके तोड़ने की कोशिश क्यों कर रहे हैं? ये दिखा रहा है कि एग्जिट पोल एक साजिश हैं आम आदमी पार्टी के विधायक तोड़ने की।'
उन्हीं आरोपों को लेकर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित अब आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल से पूछ रहे हैं कि क्या उन्हें पता है कि कौन सा उम्मीदवार विधायक बनेगा।
कांग्रेस नेता ने आंकड़ों के साथ दिया तर्क
संदीप दीक्षित एएनआई से बातचीत में कहते हैं- 'उनके (AAP) रहस्य रहस्य ही बने रहते हैं। आपको कभी इसका सबूत नहीं मिलता, किस विधायक को फोन आया है?' केजरीवाल से सवाल करते हुए संदीप दीक्षित कहते हैं- 'क्या आपको पता भी है कि कौन विधायक बनेगा? अगर किसी पार्टी को उन्हें पैसे भी देने पड़ें तो वो किसे फोन करेंगे? तार्किक रूप से बात करें। आप क्यों घबरा रहे हैं?'
केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित आगे कहते हैं- 'अगर आपको (केजरीवाल) 55-60 सीटें मिल रही हैं तो फोन कॉल का कोई मतलब नहीं है। अगर बीजेपी को 45-50 सीटें मिल रही हैं, तो फोन कॉल का कोई मतलब नहीं है। अगर कांग्रेस को 40 सीटें मिल रही हैं तो फोन कॉल का कोई मतलब नहीं है। तो फोन कॉल का क्या मतलब है? आपको एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं है, उस पर टिप्पणी करें। लेकिन ये क्या है? आप कह सकते हैं कि आप अपने लोगों को सतर्क और सुरक्षित रखेंगे। यह सब उस आदमी को शोभा नहीं देता जो 10 साल तक सीएम रहा।' कांग्रेस नेता ये भी कहते हैं कि मुझे कोई फोन कॉल नहीं आया।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 7 February 2025 at 15:03 IST