अपडेटेड 28 June 2025 at 14:11 IST
Delhi Crime: गीता कॉलोनी मर्डर केस में लव एंगल! दूसरे समुदाय की लड़की से था यश का..., अमान और लकी सिद्दीकी ने चाकू मार की हत्या
दिल्ली के गीता कॉलोनी में रोडरेज के चलते 20 साल की युवक की चाकू से हत्या कर दी गई।अब इस मर्डर केस में लव एंगल भी सामने आ रहा है।
Delhi road rage murder: दिल्ली की गीता कॉलोनी में 20 साल के युवक यश की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। यह घटना उस वक्त हुई जब युवक की स्कूटी को टच करने को लेकर तीन लड़कों से झगड़ा हो गया। पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, यश अपनी स्कूटी से घर लौट रहा था, तभी रास्ते में उसकी स्कूटी को तीन युवकों की गाड़ी से टक्कर लग गई। इस मामूली सी घटना के बाद शुरू हुआ झगड़ा जल्द ही हिंसा में बदल गया और आरोपियों ने यश को चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के तुरंत बाद, यश को लक्ष्मी नगर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
परिवार ने कहा- साजिश के तहत हत्या
यश की मां राखी ने आरोप लगाया कि यह हत्या साजिश के तहत की गई है। उनका कहना है कि यश का एक लड़की से अफेयर था, जो दूसरे समुदाय से थी। मृतक की मां राखी के मुताबिक, लड़की के परिवार वालों ने यश के पिता को धमकी भी दी थी।
मृतक की मां राखी ने यह भी दावा किया कि लड़की के परिवार को यश के और उसकी बेटी के रिश्ते के बारे में पता था और उन्होंने पहले भी यश को धमकी दी थी। इस पूरे मामले की CBI जांच की मांग करते हुए राखी ने आरोपियों और लड़की के परिवार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपील की है।
स्कूटी के साइड मिरर को छूने के बाद हुआ झगड़ा- आरोपी
पुलिस ने अमान, लकी, और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के अनुसार, स्कूटी के साइड मिरर को छूने के बाद झगड़ा हुआ था। एक आरोपी ने यश के सिर पर पिस्टल तान दी, जबकि दूसरे ने चाकू से हमला किया। पुलिस ने इस मामले की गहरी जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
स्थानीय लोग और यश के परिवार वाले यह मानते हैं कि यह घटना सिर्फ रोडरेज का परिणाम नहीं बल्कि पुरानी रंजिश का भी हिस्सा हो सकती है। यश के परिजनों का आरोप है कि किसी खास साजिश के तहत उसे निशाना बनाया गया। दिल्ली में हुई इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर से रोडरेज और युवाओं के बीच बढ़ते हिंसा के मामलों को सामने ला दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही न्याय मिलेगा।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 28 June 2025 at 14:11 IST