अपडेटेड 14 October 2024 at 22:45 IST

दिल्ली की अदालत इंजीनियर रशीद की नियमित जमानत पर मंगलवार को सुना सकती फैसला

दिल्ली की एक अदालत इंजीनियर राशीद की नियमित जमानत याचिका पर मंगलवार को अपना आदेश सुना सकती है।

Follow :  
×

Share


अदालत सुनाएगी फैसला | Image: Freepik

दिल्ली की एक अदालत आतंकवाद के वित्तपोषण मामले में गिरफ्तार जम्मू-कश्मीर के बारामूला से निर्दलीय लोकसभा सदस्य इंजीनियर राशीद की नियमित जमानत याचिका पर मंगलवार को अपना आदेश सुना सकती है।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश चंद्रजीत सिंह की अदालत ने 10 सितंबर को शेख अब्दुल रशीद उर्फ इंजीनियर रशीद को जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने के लिए अंतरिम जमानत दे दी थी लेकिन नियमित जमानत याचिका पर आदेश टाल दिया था।

राष्ट्रीय अन्वेषण अधिकरण (एनआईए) ने 2017 के आतंकवाद के वित्तपोषण मामले में रशीद को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया था और वह 2019 से तिहाड़ जेल में बंद हैं। राष्ट्रीय अन्वेषण अधिकरण (एनआईए) ने 2017 के आतंकवाद के वित्तपोषण मामले में रशीद को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया था और वह 2019 से तिहाड़ जेल में बंद हैं।

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 14 October 2024 at 22:45 IST