अपडेटेड 26 March 2025 at 23:32 IST
एक्शन मोड़ में CM रेखा गुप्ता, निरीक्षण के समय नाले की सफाई में पाई कमी तो उठाया बड़ा कदम; अधिकारियों पर गिराई गाज
CM रेखा गुप्ता खुद सड़कों पर उतरकर जगह-जगह निरीक्षण करने पहुंच रही हैं। साथ ही वह लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन भी ले रही हैं।
Delhi CM Rekha Gupta News: दिल्ली की कमान संभालने के बाद से ही CM रेखा गुप्ता अपने एक के बाद एक ताबड़तोड़ फैसले ले रही हैं। इस वजह से वह लगातार चर्चाओं में बनी हुई हैं। अब नाले की सफाई न होने पर उन्होंने एक्शन लेते हुए सैनिटेशन इंस्पेक्टर को ही सस्पेंड कर दिया।
CM रेखा गुप्ता खुद सड़कों पर उतरकर जगह-जगह निरीक्षण करने पहुंच रही हैं। साथ ही वह लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन भी ले रही हैं। इस कड़ी में बुधवार (26 मार्च) को उन्होंने बड़ा एक्शन लिया। '
सैनिटेशन इंस्पेक्टर को कर दिया संस्पेंड
दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के पीतमपुरा क्षेत्र में एक नाले की सफाई में कमी पाए जाने पर एक सैनिटेशन इंस्पेक्टर (SI) को निलंबित कर दिया। वह पीतमपुरा ब्लॉक के नगर निगम वार्ड नंबर 57 में निरीक्षण करने पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने लोगों से बातचीत की और उनकी उठाई गई समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
निरीक्षण में उन्होंने पाया कि 4 फीट से कम गहराई वाले नालों की सही ढंग से सफाई और डी-सिल्टिंग नहीं की गई थी। मुख्यमंत्री ने इस चूक को ‘घोर कदाचार और कर्तव्य की उपेक्षा’ करार दिया। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने एक्शन लिया और नगर निगम (MCD) के सफाई निरीक्षक को निलंबित कर दिया।
इन अधिकारियों के किए ट्रांसफर
इसके अलावा CM ने DEMS के वार्ड नंबर- 55, केशवपुरम जोन से SI और अपर स्वच्छता निरीक्षक (ASI) के साथ पीतमपुरा के वार्ड नंबर- 57 से आरएसके का प्रशासनिक आधार पर ट्रांसफर भी कर दिया।
दिल्ली मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में बताया गया कि CM रेखा गुप्ता ने पीतमपुरा में एसडी (सी) ब्लॉक, एचपी ब्लॉक, एलपी ब्लॉक, आरयू ब्लॉक, एमयू ब्लॉक और जी एंड जेयू ब्लॉक में पूरे हुए विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इन कार्यों में नई गलियों, नालियों, सीवेज लाइन और सुरक्षा द्वारों के निर्माण शामिल हैं।
जब मेट्रो पिलर्स पर लगे पोस्टर हटाने लगीं CM रेखा गुप्ता
इससे पहले आज ही दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मेट्रो के पिलर्स का भी निरीक्षण करती नजर आई थीं। इस दौरान उन्होंने वह खुद वहां लगे पोस्टर्स हटाने लगीं। उन्होंने कहा कि सरकारी प्रॉपर्टी को खराब करने का, डैमेज करने का किसी को अधिकार नहीं है। अगर सुंदर दिल्ली चाहिए, स्वच्छ दिल्ली चाहिए तो सबको सहयोग करना पड़ेगा।
CM रेखा गुप्ता ने कहा कि कोई भी व्यक्ति में मैं निवेदन करती हूं कि सरकारी प्रॉपर्टी को गंदा न करें। मेट्रो के पिलर ये हमारी दिल्ली की खूबसूरती है। यहां पर होर्डिंग, पोस्टर, बैनर नहीं लगाने हैं। कभी मुझसे भी जिंदगी में लगे हों तो मैं इसके लिए दिल्ली की जनता से क्षमा मांगती हूं, लेकिन इसके बाद से हम लोग यह तय करें कि दिल्ली को खूबसूरत करना है, दिल्ली को बेहतर करना है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 26 March 2025 at 23:32 IST