अपडेटेड 13 July 2025 at 22:55 IST

दिल्ली में सिग्नेचर फ्लाईओवर के नीचे मिली 7 दिनों से लापता स्‍नेहा की लाश, त्रिपुरा की छात्रा ने की सुसाइड, नोट में लिखा- फेल फील कर रही थी...

त्रिपुरा की रहने वाली स्नेहा देवनाथ जो पिछले 7 जुलाई से लापता थी उसका शव दिल्ली के गीता कॉलोनी के फ्लाई ओवर के पास नदी में तैरता हुआ मिला है। दिल्ली पुलिस ने स्नेहा देवनाथ के शव को बरामद कर लिया है।

Follow :  
×

Share


Sneha Devnath's body recovered | Image: Republic

दिल्ली यूनिवर्सिटी के आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज में पढ़ने वाली स्नेहा देवनाथ जो पिछले 7 जुलाई से लापता थी उसका शव दिल्ली के गीता कॉलोनी के फ्लाई ओवर के पास नदी में तैरता हुआ मिला है। दिल्ली पुलिस ने स्नेहा देवनाथ के शव को बरामद कर लिया है।

स्नेहा 7 जुलाई से लापता थी। 7 जुलाई के दिन उसने सुबह 5:56 पर अपनी मां को फोन कर बताया था कि वो अपने दोस्त को सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन छोड़ने जा रही है लेकिन उसके बाद से उनका फोन स्विच ऑफ आने लगा। तमाम कोशिश की गई पता करने की लेकिन स्नेहा का कुछ पता नहीं चला।

स्नेहा को सिग्नेचर ब्रिज के पास छोड़ा - कैब ड्राइवर

स्नेहा के लापता होने के बाद जब जांच की गई तो उसकी लोकेशन के हिसाब से जिस कैब ड्राइवर ने उसे छोड़ा उसने बताया कि स्नेहा को सराय रोहिल्ला स्टेशन नहीं बल्कि यमुना नदी पर बने सिग्नेचर ब्रिज के पास छोड़ा था। उसके बाद स्नेहा कहां चली गई पता नहीं चल सका, क्योंकि इस पुल पर एक भी सीसीटीवी कैमरा काम नहीं कर रहा है।

स्नेहा के कमरे से सुसाइड नोट बरामद

स्नेहा के परिजनों को उसके कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ जिसमें स्नेहा ने लिखा था, "मैं अपनी जिंदगी खत्म कर रही हूं। मैं सिग्नेचर ब्रिज से कूद कर अपनी जान दूंगी। मैं खुद को एक नाकाम और बोझ महसूस करती हूं। इस तरह जीना मेरे लिए असहनीय हो गया है। इसमें कोई साजिश या जबरदस्ती नहीं है, मेरा खुद का फैसला है।"

नदी में तैरती मिली स्नेहा देवनाथ की लाश

स्नेहा के लापता होने की खबर मिलने के बाद से ही 9 जुलाई को दिल्ली पुलिस और एनडीआरएफ ने सिग्नेचर ब्रिज के आसपास 7 किलोमीटर के दायरे में तलाशी अभियान चलाया लेकिन स्नेहा का कोई सुराग नहीं मिल सका था। परिवार ने बताया कि स्नेहा अपने साथ कोई समान नहीं ले गई थी वो सिर्फ फोन लेकर गई थी। इसके अलावा उसने पिछले 4 महीने से अपने बैंक अकाउंट से कोई लेनदेन नहीं किया था। फिलहाल स्नेहा का शव बरामद हो चुका है पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए उसे भेज दिया है। इसके बाद परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: UP: जिस रूट से गुजर रहे कावड़िए, वहां जूस में थूक और पेशाब मिलाकर...

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 13 July 2025 at 22:55 IST