अपडेटेड 15 September 2025 at 22:58 IST
Delhi BMW-Bike Crash: 2 दिन की न्यायिक हिरासत में आरोपी गगनप्रीत, कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस
Delhi BMW-Bike Crash: दिल्ली में वित्त मंत्रालय के एक्सीडेंट में हुई मौत मामले में आरोपी गगनप्रीत कौर को 2 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। आरोपी ने मामले में जमानत अर्जी भी डाली है।
Delhi BMW-Bike Crash: दिल्ली बीएमडब्ल्यू एक्सीडेंट मामले में आरोपी गगनप्रीत कौर ने गिरफ्तारी के बाद जमानत अर्जी दाखिल की है। वहीं कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर जानकारी दी है कि 17 सितंबर को इस मामले में सुनवाई करेगा।
बता दें, दिल्ली पुलिस ने आरोपी गगनप्रीत कौर को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश न कर ड्यूटी एमएम के घर में पेश किया। दिल्ली पुलिस आरोपी गगनप्रीत की रिमांड नहीं मांगेगी, जिसके बाद आरोपी महिला को 2 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। मृतक नवजोत के वकील ईशान दीवान ने मीडिया से बातचीत में कहा, "पुलिस ने पुलिस हिरासत की नहीं, बल्कि न्यायिक हिरासत की मांग की थी। अदालत ने दो दिन की न्यायिक हिरासत मंजूर की है। अभियुक्त के वकील ने आज ज़मानत याचिका दायर की है... इस समय सबसे ज़रूरी बात यह है कि जो दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है, वह फिर से न हो... हम अदालत में सभी तथ्य पेश करेंगे।"
यह दो मिनट नहीं दो घंटों का घटनाक्रम था...: वकील
मृतक के वकील ने कहा कि यह सिर्फ दो मिनट का हादसा नहीं था। यह कुछ घंटों का घटनाक्रम था। उन्होंने पीड़ित को एक मिनट की दूरी पर स्थित अस्पताल ले जाने का नहीं, बल्कि उसे बहुत दूर ले जाने का फैसला लिया। यह उनकी मानसिक और निर्णय लेने की क्षमता को दर्शाता है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यह बात अदालत में सही ढंग से पेश की जाए... मृतक की पत्नी का पक्ष सबसे महत्वपूर्ण है... अदालत ने कहा है कि अगर अभियुक्त को किसी भी तरह की चिकित्सा सुविधा की ज़रूरत होगी, तो वह जेल में उपलब्ध कराई जाएगी... उसे परसों अदालत में पेश किया जाएगा... हम जमानत का विरोध करेंगे।
हादसे के वक्त क्या नशे में थी गगनप्रीत कौर?
हादसे के वक्त कार में 5 लोग सवार थे और एक्सीडेंट की मुख्य आरोपी गगनप्रीत डाइव कर रही थीं। पुलिस जांच में कई और भी बड़े खुलासे हुए हैं। धौला कुआं BMW दुर्घटना मामले पर दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के ADCP अभिमन्यु पोसवाल ने बताया, "जांच में कई मुद्दे सामने आए हैं, जिनमें संभावित लापरवाही और क्या यह नशे में गाड़ी चलाने का मामला था?, शामिल हैं।" सवाल ये भी है कि क्या ड्राइव करने के दौरान आरोपी गगनप्रीत कौर नशे में थीं?
ADCP अभिमन्यु पोसवाल ने आगे बताया, "जांच में कई मुद्दे सामने आए हैं, जिनमें संभावित लापरवाही और क्या यह नशे में गाड़ी चलाने का मामला था?, शामिल हैं... पीड़ितों को 20 किलोमीटर दूर एक अस्पताल में क्यों ले जाया गया... गुड़गांव निवासी गगनप्रीत अपने पति के व्यवसाय से जुड़ी हैं... पीड़ितों को दूर के एक अस्पताल क्यों ले जाया गया इसकी भी जांच होगी।" पुलिस अधिकारी ने बताया, "गगनप्रीत के पति सिर में चोट के कारण अस्पताल में भर्ती हैं। दुर्घटना के सटीक कारण की जांच की जा रही है, जिसमें यह भी शामिल है कि क्या यह ओवरस्पीडिंग या किसी अन्य वाहन से संबंधित था। गगनप्रीत का दावा है कि उन्हें इस बड़ी घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है।"
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 15 September 2025 at 22:44 IST