अपडेटेड 5 April 2025 at 12:06 IST

6 साल 6 महीने और 13 दिन बाद दिल्ली में लागू होगी आयुष्मान योजना; किसे मिलेगा फायदा और किसे नहीं, सब कुछ जानिए

6 साल 6 महीने और 13 दिन तक देश की राजधानी दिल्ली में आयुष्मान योजना लोगों तक नहीं पहुंच पाई। राजनीतिक लड़ाई में दिल्ली की जनता को ये नुकसान उठाया पड़ा।

Follow :  
×

Share


दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू होगी. | Image: ANI/PTI

Delhi Ayushman Bharat Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर 2018 को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लाए थे। 6 साल 6 महीने और 13 दिन तक दिल्ली की जनता इस योजना से वंचित रही। आयुष्मान भारत योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए एक सहारे के रूप में लाई गई, जिसमें हरेक साल में प्रति परिवार 5 लाख रुपये के मुफ्त स्वास्थ्य कवरेज की गारंटी है। हालांकि राजनीतिक लड़ाई में दिल्ली की जनता को नुकसान उठाया पड़ा, क्योंकि उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिला।

दिल्ली में पिछली आम आदमी पार्टी सरकार और केंद्र की बीजेपी सरकार के बीच टकराव था। नतीजन आम आदमी पार्टी की पिछली सरकार ने दिल्ली में इस योजना को लागू ही नहीं किया। कुल मिलाकर 6 साल 6 महीने और 13 दिन तक देश की राजधानी दिल्ली में ही आयुष्मान योजना लोगों तक नहीं पहुंच पाई। हालांकि आने वाले समय में दिल्ली के लोग योजना का लाभ उठाने वाले हैं, क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी में 27 साल बाद बीजेपी की सरकार है और उसने अपनी पहली घोषणा ही आयुष्मान के साथ की। शनिवार से दिल्ली में इस योजना को लागू करने की पूरी तैयारी है।

दिल्ली में आज से लागू होगी आयुष्मान योजना

रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली सरकार ने आयुष्मान योजना को लेकर कदम उठाए हैं। फिलहाल केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच शनिवार को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को लागू करने को लेकर एक समझौता होने वाला है। शुक्रवार को सीएम रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई थी, जिसमें मंत्री और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे। एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, शनिवार के कार्यक्रम में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा शामिल होंगे। इस योजना के आने के बाद दिल्ली वालों को अच्छी और आसान स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। इस कदम के साथ दिल्ली इस योजना को अपनाने वाला 35वां प्रदेश बन जाएगा।

क्या और किन जगहों पर मिलेगा योजना का फायदा?

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बताती हैं कि दिल्ली के लाखों परिवारों को केंद्र सरकार से 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। लेकिन इसके अलावा दिल्ली सरकार 5 लाख रुपये का अतिरिक्त टॉप-अप देगी। मतलब की दिल्लीवासियों को सालाना प्रति परिवार 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवरेज मिलने वाला है।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के मुताबिक, इस पहल से दिल्ली के लोगों को जोड़ने के लिए एक अभियान लाया जाएगा। दिल्ली में लागू होने के बाद ये योजना 1961 मेडिकल प्रोसिड्योर को कवर करेगी, जिसमें दवाएं,मेडिकल इक्विपमेंट, टेस्टिंग, परामर्श फीस, अस्पताल में भर्ती होने की फीस, आईसीयू ट्रीटमेंट और सर्जरी शामिल हैं। इसके अलावा 46 निजी अस्पताल, 34 दिल्ली सरकार के अस्पताल और 11 केंद्र सरकार के अस्पताल पहले ही इस योजना के तहत सूचीबद्ध हो चुके हैं।

कहां करें आवेदन और किसे मिलेगा फायदा?

आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन किया जा सकता है। आयुष्मान भारत कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया में नाम, पते, मोबाइल नंबर के साथ परिवार के सदस्यों की जानकारी देनी होती है। आयुष्मान कार्ड के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की पात्रताओं में अंतर रहता है। ग्रामीण क्षेत्रों के भूमिहीन परिवार, किसी परिवार में 16 से 59 की आयु का कोई वयस्क सदस्य न होना, एससी-एसटी परिवारों में विकलांग सदस्य के बीच कोई वयस्क सदस्य न होना, ऐसे लोग इस योजना के पात्र हैं। शहरी क्षेत्रों में मजदूर, सफाईकर्मी, घरेलू श्रमिक और फुटपाथ विक्रेता ये योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढे़ं: कैसा होगा हिंदू ग्राम? बागेश्वर बाबा ने 1000 परिवार बसाने का जिम्मा लिया

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 5 April 2025 at 12:06 IST