अपडेटेड 23 May 2024 at 09:28 IST
दिल्ली में दर्दनाक हादसा, स्विमिंग पूल में नहाने गए मासूम की मौत; फोन पर बात करता रहा पिता
अलीपुर में एक फार्महाउस के अंदर स्विमिंग पूल में नहा रहे 11 साल के बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में डूबने से मौत हो गई।
Delhi News: दिल्ली में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां के अलीपुर में एक फार्महाउस के अंदर स्विमिंग पूल में नहा रहे 11 साल के बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में डूबने से मौत हो गई। हादसे के समय बच्चे के पिता भी वहीं थे और फोन पर बात कर रहे थे। अब परिवार ने बच्चे के साथ किसी अनहोनी की आशंका जताई है।
परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल खड़े किए हैं। परिजनों का आरोप है कि पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। वाटर पार्क वैध होता तो सीसीटीवी फुटेज आसानी से उपलब्ध होता। उनका आरोप है कि बच्चे के साथ गलत हरक हुआ है, उसके शरीर पर एक भी कपड़े नहीं थे। शरीर नीला पड़ा था।
मां-बाप का इकलौता बेटा था वंश
जानकारी के मुताबिक बलराज मान (35) परिवार के साथ अलीपुर गढ़ी में रहते हैं। बच्चे के बड़े पिता जी कुलदीप मान ने बताया कि परिवार में वंश के पिता बलराज, मां नीलम और 14 साल की एक बड़ी बहन है। वंश (11) इकलौता बेटा था। वो छठी क्लास में पढ़ाई करता था।
पुलिस के मुताबिक 14 मई को समय करीब 1 बजे दिन में बलराज अपने बेटे वंश मान के साथ नहाने के लिए फार्महाउस गए थे। बलराज ने बयान दिया कि उस समय स्वीमिंग पूल में 10-12 लड़के और भी नहा रहे थे। उसी समय पत्नी का फोन आया। फोन सुनने के लिए स्विमिंग पूल से बाहर निकलकर आए। बात करने के बाद जैसे पूल की तरफ देखा तो इनका बेटा वंश वहां नजर नहीं आया।
नहाने वाले बच्चों ने बताया- पैर में कुछ हुआ था टच
बलराज का दावा है कि नहाने वालों में से एक ने बताया कि पानी में उसके पैर से कुछ टच हुआ है। उसके बाद बलराज पानी में उतर गए। पानी में देखा तो इनका बेटा वंश डूबा हुआ मिला। बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया। वहां से मैक्स शालीमार बाग लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिवार वालों को किसी अनहोनी की आशंका
परिवार ने बच्चे के साथ अनहोनी की आशंका जताई है। परिवार का आरोप है न तो वहां लाइफ गार्ड है, न सुरक्षा के बंदोबस्त। परिवार का दावा है कि यह फार्महाउस दिल्ली पुलिस में तैनात पुलिसकर्मियों ने लीज पर लिया हुआ है, जिसमें 150 रुपये की टिकट पर स्विमिंग पूल में स्विमिंग कराई जाती है। अलीपुर पुलिस ने घटना के तुरंत बाद लापरवाही से हुई मौत का मामला दर्ज कर लिया।
डीसीपी रवि सिंह के मुताबिक घटना वाले दिन ही एफआईआर दर्ज कर ली थी। सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रख लिया है। मौत के पीछे कोई संदेह के सबूत अभी तक नहीं मिले हैं। गुरुवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जाएगी। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 23 May 2024 at 09:00 IST