अपडेटेड 28 June 2024 at 07:44 IST
BREAKING: IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर हादसा, एक हिस्से की गिरी छत; Video
दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर छत गिर गई। तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है। हादसे में घायल 6 को मेदांता अस्पताल रेफर किया गया है।
BREAKING IGI: दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया, "दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर छत गिर गई। तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।" बताया जा रहा है कि हादसे में रेस्क्यू किए गए 6 लोगों को मेदांता अस्पताल रेफर किया गया है। डीएफएस के मुताबिक सभी हताहतों को रेस्क्यू कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
इस हादसे की तस्वीरें भी सिहरन पैदा करने वाली हैं। बेहद संवेदनशील हैं। इनमें टर्मिनल की भारी भरकम छत वाहनों के ऊपर गिरी देखी जा सकती है। इनमें कुछ लोग दबे हुए भी देखे जा सकते हैं। संबंधित अधिकारियों के मुताबिक मशक्कत के बाद पीड़ितों को रेस्क्यू किया गया।
तस्वीरें दिल दहलाने वाली
दिल दहलाने वाली तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि चपेट में आए लोगों की स्थिति गंभीर होगी। सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
4 को किया गया रेस्क्यू
टर्मिनल 1 में छत का एक हिस्सा गिरने के बाद 6 लोगों को रेस्क्यू किया गया। जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया। घटना सुबह 5 साढ़े 5 की बताई जा रही है। फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने जानकारी दी कि हादसे में कई गाड़ियों का नुकसान भी हुआ है।
ये भी पढ़ें- Mumbai में भयंकर सड़क हादसा, अनियंत्रित स्कूल वैन ने पहले कार को मारी टक्कर और फिर... | Video Viral
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 28 June 2024 at 06:42 IST