अपडेटेड 23 March 2024 at 15:05 IST

Delhi: AAP विधायक पर कसा ED का शिकंजा, गुलाब सिंह यादव का विवादों से है पुराना नाता

आम आदमी पार्टी के विधायक गुलाब सिंह यादव पर प्रवर्तन निदेशालय ने शिकंजा कसते हुए घर पर छापेमारी शुरू कर दी है।

Follow :  
×

Share


BREAKING: AAP विधायक गुलाब सिंह यादव के घर ED रेड | Image: Representative

आम आदमी पार्टी के विधायक गुलाब सिंह यादव पर प्रवर्तन निदेशालय ने शिकंजा कसते हुए घर पर छापेमारी शुरू कर दी है। आप विधायक गुलाब सिंह को दिल्ली पुलिस ने अक्टूबर 2016 में एक कथित जबरन वसूली मामले में सूरत से गिरफ्तार किया था। इस दौरान वो गुजरात में आप के प्रभारी थे। दिल्ली के मटियाला से AAP विधायक गुलाब सिंह यादव के घर ED की छापेमारी चल रही है। शनिवार सुबह-सुबह ईडी की टीम गुलाब सिंह के घर पहुंची और तलाशी लेना शुरू कर दिया। 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को रिमांड में लेने के बाद ईडी का एक्शन ताबड़तोड़ जारी है। शनिवार को ईडी की टीम आप के एक और विधायक के घर दबिश देने पहुंची। जांच एजेंसी ने दिल्ली के मटियाला से AAP विधायक गुलाब सिंह यादव पर शिकंजा कसा।

विवादों से है पुराना रिश्ता

विधायक गुलाब सिंह यादव का विवादों से पूराना नाता है। 8 साल पहले वसूली के एक मामले वो गिरफ्तार भी हुए थे। साल 2016 में जब गुलाब सिंह गुजरात मामलों के प्रभारी थे उस समय दिल्ली पुलिस ने उनके सहयोंगियों के खिलाफ जबरन वसूली के एक मामले में गिरफ्तार किया था । आप विधायक पर नगर निगम चुनाव में टिकट बेचने का भी आरोप लगा था। 

सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर लगाया आरोप

हालांकि, पार्टी विधायक गुलाब सिंह यादव के ठिकानों पर ED की छापेमारी पर दिल्ली के मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा, न केवल भारत बल्कि दुनिया भर के लोगों को पता चल गया है कि भाजपा सरकार पूरे विपक्ष को जेल में डालने में व्यस्त है। हमारे चार शीर्ष नेता झूठे मुकदमों में जेल में हैं। हम गुजरात में चुनाव लड़ रहे हैं और पार्टी के गुजरात प्रभारी गुलाब सिंह यादव के यहां आज छापेमारी हो रही है। मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में AAP नेताओं और अन्य विपक्षी नेताओं पर छापे मारे जाएंगे ताकि विपक्ष डरकर चुप हो जाए।

इसे भी पढ़ें: कैश फॉर क्वैरी मामले में जांच की आंच तेज, महुआ मोइत्रा के घर पहुंची CBI की टीम

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 23 March 2024 at 10:18 IST