अपडेटेड 24 November 2025 at 09:21 IST
Bank Holidays In December 2025: फौरन निपटा लें सारे काम, दिसंबर में 15 से भी ज्यादा दिन बैंक रहेंगे बंद! यहां देखें RBI की हॉलिडे लिस्ट
Bank Holidays In December 2025: दिसंबर के महीने में कुल मिलाकर 18 छुट्टियां हैं। इसलिए दिसंबर में बैंक जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें और अपने काम को समय पर निपटा लें ताकि लास्ट मिनट आपको परेशानी का सामना न करना पड़ें।
December Bank Holidays India: नवंबर खत्म होने वाला है और अब साल का आखिरी महीना दिसंबर शुरू होने जा रहा है। यह महीना त्योहारों और छुट्टियों से भरा रहने वाला है। ऐसे में अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो पहले ही दिसंबर 2025 की बैंक छुट्टियों की लिस्ट देख लेना बहुत जरूरी है, ताकि आपको किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) हर साल बैंक हॉलिडे की सूची जारी करता है। इस बार दिसंबर महीने में कुल 18 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में स्थानीय त्योहारों, जयंती और विशेष अवसरों के कारण रहेंगी। आइए देखते हैं छुट्टियों की पूरी लिस्ट-
दिसंबर 2025 में कब बंद रहेंगे बैंक?
दिसंबर महीने में आरबीआई के हॉलिडे लिस्ट के अनुसार अलग-अलग राज्यों में कई बैंक बंद रहने वाले हैं। ऐसे में 1 दिसंबर को इंडिजिनस फेथ डे के कारण अरुणाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा 3 दिसंबर को गोवा में सेंट फ्रांसिस जेवियर के अवसर पर बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी। वहीं 12 दिसंबर को मेघालय में पा तोगन नेंगमिंजा संगमा दिवस के चलते बैंक नहीं खुलेंगे।
महीने के बीच में भी है छुट्टियों की भरमार
18 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती के कारण छत्तीसगढ़ में और यू सोसो थम की पुण्यतिथि पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे। वहीं, इसके अलावा 19 दिसंबर को मुक्ति दिवस के चलते गोवा में बैंकिंग सेवाएं बाधित रहेंगी।
क्रिसमस के आसपास हैं ज्यादा छुट्टियां
24 दिसंबर को क्रिसमस को लेकर मेघालय और मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे। 25 दिसंबर को क्रिसमस के कारण देश के ज्यादातर राज्यों में बैंक में अवकाश रहेगा।
26 दिसंबर को भी मेघालय, मिजोरम और तेलंगाना में बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा हरियाणा में शहीद उधम सिंह जयंती के कारण भी इस दिन छुट्टी होगी।
27 दिसंबर को गुरु गोबिंद सिंह जयंती के चलते हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में बैंक नहीं खुलेंगे।
महीने के आखिरी दिनों की छुट्टियां
30 दिसंबर को यू कियांग नांगबाह दिवस पर मेघालय और तामु लोसर के अवसर पर सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे। 31 दिसंबर को नए साल के मौके पर मिजोरम और मणिपुर में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी।
पहले से कर लें प्लानिंग
अगर आपको चेक जमा करना है, पासबुक अपडेट करानी है, कैश निकालना है या कोई अन्य बैंक से जुड़ा काम है, तो इन छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए पहले ही अपनी प्लानिंग कर लें। हालांकि, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और एटीएम सेवाएं अक्सर चालू रहती हैं, लेकिन ब्रांच से जुड़ा काम प्रभावित हो सकता है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 24 November 2025 at 09:21 IST