अपडेटेड 13 June 2025 at 19:34 IST

रुड़की के निधि हत्याकांड में हैदर अली को फांसी और रिहान को उम्रकैद की सजा, एकतरफा प्यार में की थी हत्या

रुड़की के निधि हत्याकांड में कोर्ट ने हैदर अली को दोषी मानते हुए फांसी और रिहान को उम्रकैद की सजा सुनाई है। 2021 में एकतरफा प्‍यार में पागल हैदर ने निधि की गला रेतकर हत्‍या कर दी थी।

Follow :  
×

Share


निधि हत्याकांड में हैदर अली को फांसी और रिहान को उम्रकैद की सजा | Image: सांकेतिक फोटो

Nidhi Murder Case : रुड़की के बहुचर्चित निधि हत्याकांड में परिवार को 4 साल बाद इंसाफ मिल गया है। निधि की 24 अप्रैल, 2021 को हत्या कई गई थी। हरिद्वार की अदालत ने अपना फैसला सुनाते हुए हत्याकांड के मुख्य आरोपी हैदर अली को दोषी मानते हुए फांसी की सजा सुनाई है, जबकि सहआरोपी रिहान को उम्रकैद की सजा सुनाई है। इसके अलावा दोनों पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

निधि हत्याकांड ने 2021 में पूरे उत्तराखंड को हिलाकर रख दिया था। निधि की हत्या का आरोप हैदर, रिहान और एक अन्य पर लगा था। हैदर ने निधि की हत्या इसलिए की थी क्योंकि उसने उसके प्रेम प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। इसके बाद एकतरफा प्यार में दलित युवती निधि की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या की गई थी।

'फांसी पर लटकने का इंतजार'

4 साल के इंतजार के बाद कोर्ट के फैसले से पीड़ित परिवार को कुछ राहत जरूर मिली है, लेकिन निधि की मां का कहना है कि उन्हें असली सुकून तब मिलेगा जब हैदर अली को फांसी पर लटकते देख लेंगी। परिवार की आर्थिक स्थित को देखते हुए वकील संजीव वर्मा ने निशुल्क पैरवी की थी। निधि की मां ने संजीव वर्मा का भी आभार जताया है। इस मामले में एक आरोपी नाबालिग है। उसका केस जुवेनाइल कोर्ट में चल रहा है।

घर में घुसकर हत्या

निधि के भाई ने बताया कि उनकी बहन की हत्या 24 अप्रैल, 2021 को जबरन घर में घुसकर की गई थी। सफरपुर गांव निवासी हैदर अली निधि को परेशान करता था और शादी करने का दबाव बनाता था। 24 अप्रैल की दोपहर में हैदर अपने दो दोस्तों के साथ निधि के घर आया, उस वक्त निधि घर में अकेली थी। आरोपियों ने चाकू से निधि का गला रेतकर हत्या की थी। निधि के भाई ने बताया कि उसकी बहन ने बहादुरी दिखाते हुए एक आरोपी को कमरे में बंद कर दिया था। 

ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में भीषण गर्मी से मिलने वाली है राहत, मौसम विभाग ने दी खुशखबरी, जानिए कब से होगी बारिश
 

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 13 June 2025 at 19:25 IST