अपडेटेड 19 October 2022 at 20:00 IST
DDCD के 7 साल पूरे होने पर दिल्ली सरकार ने जारी किया कामकाज का ब्यौरा, सीएम केजरीवाल बोले- '70 से ज्यादा प्रोजेक्ट हुए पूरे'
दिल्ली सरकार के संवाद एवं विकास आयोग (DDCD) के 7 साल पूरे होने पर, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर आयोग की उपलब्धियां गिनवाईं।
दिल्ली सरकार के संवाद एवं विकास आयोग (DDCD) के 7 साल पूरे होने पर, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर आयोग की उपलब्धियां गिनवाईं। सीएम केजरीवाल ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि DDCD ने पिछले 7 सालों में दिल्ली के विकास में अभूतपूर्व और शानदार काम करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि आयोग ने इन 7 सालों में 70 से ज्यादा शानदार प्रोजेक्ट्स पर काम करके दिखाया है, जिससे दिल्ली की विकास गति को और तेजी मिली है।
गौरतलब है कि दिल्ली संवाद एवं विकास आयोग के कामकाज का ब्यौरा देते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के समय में DDCD ने शानदार काम करके दिखाया। सीएम केजरीवाल ने बताया कि, DDCD ने पिछले 7 सालों में वाइस चेयरमैन जैस्मीन शाह के नेतृत्व में जो काम करके दिखाया है, वो सभी अभूतपूर्व है। सीएम ने कहा कि DDCD ने EV पॉलिसी, सरकारी कामों के लिए डोरस्टेप डिलेवरी, CCTV, स्ट्रीट लाइट, हेल्थ इंफो मैनेजमेंट सिस्टम, रोजगार पोर्टल से 10 लाख, राशन के लिए E-कूपन, कोरोना काल में CATS एंबुलेंस का समय 55 मिनट से 18 मिनट करने जैसे कई अहम कार्य किए हैं।
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने DDCD के सहयोग से कई योजनाएं लॉन्च की हैं, जिसमें सरकार की फ्लैगशिप योजना डोरस्टेप डिलेवरी को भी दिल्ली संवाद एवं विकास आयोग के सहायता से शुरू किया गया है। सीएम केजरीवाल ने बताया कि आयोग ने 1076 के तहत डोरस्टेप डिलेवरी योजना के कार्यान्वयन के लिए भी आयोग ने ही काम किया था।
उन्होंने कहा, "आयोग ने बेरोजगार और रोजगार देने वालों को साथ लाने के लिए रोजगार पोर्टल के लिए 10 लाख से ज्यादा लोगों को नौकरियां दी।" सीएम ने आगे कहा कि, "जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं था, उन्हें कोरोना काल में फ्री राशन देने की योजना के लिए DDCD ने E-कूपन के माध्यम से बेहतरीन काम किया।"
दिल्ली सरकार ने रिलीज किया DDCD के 7 साल का ब्यौरा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए दिल्ली संवाद एवं विकास आयोग के 7 सालों के कामकाज को लेकर एक रिपोर्ट रिलीज किया। सीएम ने बताया कि इन सालों में आयोग का काम और प्रदर्शन शानदार रहा है।
Published By : Nripendra Singh
पब्लिश्ड 19 October 2022 at 20:00 IST