अपडेटेड 5 June 2023 at 17:35 IST

Damoh: पहले बच्चियों को पहनाया हिजाब, अब टीचर्स का धर्मांतरण; गंगा जमुना स्कूल के नए खुलासे से हंगामा

Ganga Jamuna English Medium School में बच्चियों को हिजाब पहनाने के बाद अब टीचर्स के धर्मांतरण का मामला सामने आया है।

Follow :  
×

Share


Damoh Conversion | Image: self

MP Damoh Private School Conversion: मध्य प्रदेश के दमोह (Damoh) के गंगा जमुना स्कूल (Ganga Jamuna English Medium School) में अब धर्मांतरण का मामला सामने आया है। ये वहीं स्कूल है जहां हिंदू बच्चियों को हिजाब पहनाकर पोस्टर पर फोटो लगाया गया था। राज्य बाल आयोग टीम की जांच में खुलासा हुआ है कि इस स्कूल में कई टीचर्स का धर्मांतरण करवाया जा चुका है। आरोप है कि स्कूली में नौकरी देने के नाम पर धर्म परिवर्तन कराया गया।

स्कूली बच्चों को हिजाब पहनाने के मामले की जांच करने पहुंची राज्य बाल आयोग टीम को स्कूल में हो रहे धर्मांतरण की जानकारी मिली थी। टीम ने कहा कि स्कूल में कई शिक्षकों ने धर्म परिवर्तन भी किया है। जानकारी के अनुसार, इन टीचर्स में स्कूल की प्रिंसिपल भी शामिल हैं। टीम ने बताया कि जांच के दौरान ये खुलासे हुए हैं कि स्कूल के टीचर्स ने अपना धर्म बदला है। फिलहाल इस बात की जांच होगी कि क्या इन टीचर्स ने खुद से अपना धर्म बदला है या इन्हें इसके लिए कोई लालच दिया गया है।

प्रिंसिपल और टीचर्स ने बदला धर्म

इस पूरे मामले को लेकर बाल कल्याण समिति के सदस्य दीपक तिवारी ने जानकारी दी है कि गंगा जमुना इंग्लिश मीडियम स्कूल की प्रिंसिपल पहले हिंदू थी, बाद में उन्होंने अपना धर्म बदल लिया था। इसके साथ ही, 2 अन्य शिक्षक जो पहले हिंदू थे उन्होंने भी अपना धर्म बदला था। तिवारी ने कहा कि आगे इस मामले की जांच होगी कि इन शिक्षकों ने स्वयं धर्म परिवर्तन किया था या नौकरी दिलाने के नाम पर इनका धर्मांतरण कराया गया था। 

हिंदू बच्चियों को हिजाब पहनाने के बाद चर्चा में आया था स्कूल

दमोह का गंगा जमुना इंग्लिश मीडियम चर्चा में तब आया था, जब बोर्ड्स के रिजल्ट के बाद हिंदू बच्चियों को हिजाब पहनाया गया था। मामले के तूल पकड़ते ही स्कूल के खिलाफ जांच कमेटी बनाई गई थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि मध्य प्रदेश की धरती में ऐसी हरकतें नहीं चलेंगी। उन्होंने कहा था कि मध्य प्रदेश में ऐसे स्कूलों को बंद कर दिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: Hindu लड़कियों को हिजाब में दिखाने पर मचा बवाल, हिंदूवादी संगठनों ने की स्कूल बंद करने की मांग

स्कूल ड्रेस कोड का हिस्सा था स्कार्फ

दमोह के स्कूल में स्कूली बच्चियों को हिजाब पहनाने को लेकर जिला एजुकेशन अधिकारी एस एन मिश्रा ने इसे ड्रेस कोड का हिस्सा बताया था। इसके साथ ही दमोह के कलेक्टर ने कहा था कि स्कूली बच्चों को स्कार्फ पहनाने के मामले में पहले भी शिकायत मिली थी। इसके जांच में नियमों का कोई उल्लंघन नहीं मिला था। फिलहाल, जांच आयोग की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: स्कूल में हिंदू लड़कियों को पहनाया हिजाब, सीएम बोले- ये हरकतें बर्दाश्त नहीं, ऐसे स्कूल बंद कर दिये जाएंगे

Published By : Nripendra Singh

पब्लिश्ड 5 June 2023 at 17:34 IST