अपडेटेड 12 February 2025 at 08:11 IST
प्रयागराज ही नहीं काशी विश्वनाथ भी पहुंचे करोड़ों श्रद्धालु, पूर्णिमा पर रिकॉर्ड तोड़ भीड़, गंगा आरती स्थगित
प्रयागराज ही नहीं काशी विश्वनाथ में भी लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का पहुंचने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को यहां भीड़ ने अपने पिछले सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिए
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में आज,12 फरवरी को पांचवां अमृत स्नान हो रहा है। माघ पूर्णिमा के खास अवसर पर पवित्र संगम में डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। 50 लाख से ऊपर श्रद्धालु ने सुबह-सुबह त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। वहीं, महाकुंभ से श्रद्धालुओं का काशी विश्वनाथ और अयोध्या पहुंचने का सिलसिला भी जारी है। काशी में बढ़ती भीड़ को देखते हुए गंगा आरती स्थगित कर दी गई है।
प्रयागराज ही नहीं काशी विश्वनाथ में भी लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का पहुंचने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को यहां भीड़ ने अपने पिछले सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिए। अमावस्या से ज्यादा माघ पूर्णिमा पर श्रद्धालु वाराणसी पहुंचे हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर जाने वाले मार्ग पर से लेकर शहर की सड़कों तक पर लोगों का तांता नजर आ रहा है। भीड़ के चलते दशाश्वमेध समेत गंगा के विभिन्न घाटों पर होने वाली नैत्यिक संध्या आरती स्थगित कर दी गई है।
काशी विश्वनाथ में रिकॉर्ड तोड़ भीड़
वहीं, 'माघी पूर्णिमा' के अवसर पर त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं कील रिकॉर्ड भीड़ उमड़ी है। पवित्र संगम में सबसे पहले नागा साधुओं के अखाड़ों ने स्नान किया। इसके बाद अखाड़ों और फिर साधु-संतों ने डुबकी लगाई। इस प्रक्रिया के बाद ही आम श्रद्धालुओं ने स्नान शुरू किया। वहीं, आज संगम तट पर स्नान कर रहे श्रद्धालुओं के ऊपर हेलिकॉप्टर से फूल बरसा भी की गई। पवित्र संगम में डुबकी लगाने के बाद लोग अयोध्या और काशी की ओर बढ़ रहे हैं। यहीं, वजह है कि यहां भी लोगों की भीड़ ने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
गंगा घाट पर गंगा आरती स्थगित
वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर भी यही नजारा है। यहां प्लेटफॉर्म पर पैर रखने तक की जगह नहीं है। श्रद्धालुओं की भीड़ इस कदर है कि महाकुंभ स्पेशल ट्रेन सहित कई ट्रेनों में चढ़ने-उतरने के लिए मारा-मारी हो रही है। प्रयागराज महाकुंभ के चलते वाराणसी में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए किसी अनहोनी से बचने के लिए आम लोगों के लिए संध्या आरती स्थगित कर दी गई है। पिछले दिनों भी भीड़ को देखती गंगा घाट पर गंगा आरती स्थगित की गई थी। इधर 'माघी पूर्णिमा' के अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में पावन स्नान किया।
मंदिर प्रशासन की लोगों से अपील
वहीं, जानकारी मिली है कि मंगलवार को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शन की कतार में घंटों खड़े तीन श्रद्धालु बेहोश होकर गिर गए। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनका प्राथमिक उपचार किया। फिर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मंदिर प्रशासन की ओर से अपील की जा रही है कि भीड़ को देखते अभी काशी नहीं आए।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 12 February 2025 at 08:04 IST