अपडेटेड 1 August 2024 at 14:05 IST

मोबाइल में प्राइवेट मोमेंट की तस्‍वीरें, शादी की जिद; सिर्फ एक ना और दाऊद ने यशश्री को दी खौफनाक मौत

मुंबई में हुए यशश्री शिंदे हत्याकांड में पुलिस रोज नए-नए खुलासे कर रही है। पुलिस हत्यारे दाऊद शेख को गिरफ्तार कर चुकी है।

Follow :  
×

Share


yashshree shinde murder case | Image: X

Yashshree Shinde Murder Case: मुंबई में हुए यशश्री शिंदे हत्याकांड में पुलिस रोज नए-नए खुलासे कर रही है। पुलिस हत्यारे दाऊद शेख को गिरफ्तार कर चुकी है। पूछताछ में दाऊद ने हत्या का मकसद साफ कर दिया है। उसने पुलिस को बताया कि यशश्री और वो एक दूसरे को पहले से जानते थे। दाऊद यशश्री से शादी करना चाहता था और उसे अपने साथ बेंगलुरु ले जाना चाहता था।

यशश्री दाऊद से शादी करना नहीं चाहती थी और ना ही बेंगलुरु जाना चाहती थी। इतना ही नहीं, दाऊद के फोन में यशश्री की कुछ निजी तस्वीरें थी जो वो उससे डिलीट करने को कह रही थी। दाऊद उसे डिलीट ना कर ब्‍लैकमेल करने की धमकी दे रहा था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच अनबन हुई और दाऊद ने यशश्री की चाकू मारकर हत्या कर दी।

दाऊद ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड की थीं

रायगढ़ जिले की एक अदालत ने आरोपी दाऊद शेख को सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एससी/एसटी अत्याचार अधिनियम के तहत अतिरिक्त आरोप लगाए हैं। जांच में शामिल एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी 23 जुलाई को कर्नाटक से उरण गया था। उसके अगले दिन वो नवी मुंबई के जुईनगर रेलवे स्टेशन पर पीड़िता से मिला था।

पुलिस के मुताबिक, 25 जुलाई को पीड़िता और आरोपी के तस्वीरों को लेकर झगड़ा हुआ था। कुछ दिन तस्वीरें लड़की ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की थी, जिसे आरोपी ने डिलीट कर दिया। वो नहीं चाहता था कि उनका रिश्ता जगजाहिर हो। इसके बाद पीड़िता ने उससे अपनी सारी निजी तस्वीरें डिलीट करने के लिए कहा, जो उसके मोबाइल में मौजूद थी। लेकिन आरोपी ने ऐसा करने से इनकार कर दिया।

हत्या की प्‍लानिंग कर आया था मुंबई

आरोपी दाऊद शेख ने लड़की से कहा कि वो उसके पास बंगलुरु आ जाए, लेकिन उसने मना कर दिया। इससे नाराज होकर वो बंगलुरु से नवी मुंबई आया। उसके पास चाकू पहले से मौजूद था। उसने उसी चाकू से पीड़िता की हत्या कर दी और वहां से फरार हो गया। पीड़िता का शव 27 जुलाई की सुबह मिला, जब उसके माता-पिता ने 25 जुलाई को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी।

इसे भी पढ़ें- जगह-समय किया फिक्‍स, मिलते ही यशश्री को मौत के घाट उतारा; पढ़ लीजिए प्‍यार में सनकी दाऊद का कबूलनामा

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 1 August 2024 at 14:05 IST