अपडेटेड 19 May 2025 at 20:54 IST
पति से तलाक के बाद महिला का था 19 साल के लड़के से संबंध, उसी के सामने ढाई साल की बेटी का करता रहा रेप, कुछ न बोली मां और फिर दोनों...
पुलिस के अनुसार, यह मामला बेहद गंभीर और अमानवीय है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने मासूम बच्ची के साथ न केवल यौन शोषण किया, बल्कि उसकी हत्या भी कर दी।
मुंबई के मालवणी इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस ने एक 30 वर्षीय महिला और उसके 19 वर्षीय प्रेमी को उसकी ढाई साल की मासूम बेटी के साथ दुष्कर्म और हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, यह मामला बेहद गंभीर और अमानवीय है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने मासूम बच्ची के साथ न केवल यौन शोषण किया, बल्कि उसकी हत्या भी कर दी। इस जघन्य अपराध के सिलसिले में दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराओं 70, 64, 65(2), 66, 103, 238, 3(5) और पॉक्सो अधिनियम की धाराएं 6, 10 और 21 के तहत केस दर्ज किया गया है।
मुंबई के मालवणी इलाके में दिल दहला देने वाले और इंसानियत को शर्मसार करने वाली इस वारदात में ढाई साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी और उसकी मौत का भंडाफोड़ तब हुआ, जब उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए जनकल्याण नगर स्थित एक सरकारी अस्पताल में लाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया। लेकिन जब मेडिकल टीम ने शव का परीक्षण किया, तो उनके होश उड़ गए। बच्ची के प्राइवेट पार्ट पर गंभीर चोटों के निशान मिले, जिससे दुष्कर्म की आशंका गहराने लगी। हॉस्पिटल प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही मालवणी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला संदिग्ध पाते ही जांच तेज़ कर दी है। अब तक की जांच में जो खुलासे हुए हैं, वे बेहद चौंकाने वाले हैं और पूरे इलाके में सनसनी फैला चुके हैं।
नाबालिग की मां का था युवक से अवैध संबंध
जब घर में एक बच्ची की लाश संदिग्ध हालात में पाई गई। इलाके में सन्नाटा पसर गया। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो घर में मातम फैला हुआ था, लेकिन मां की आंखों में आंसू कम और छुपी हुई बेचैनी ज़्यादा थी। जांच शुरू हुई, और पुलिस की टीम ने जैसे-जैसे तहकीकात की परतें खोलीं, कहानी एक सीधा-सादा मातृत्व नहीं, बल्कि एक उलझे हुए रिश्तों का जाल निकली। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृत बच्ची की मां का एक 19 वर्षीय युवक से प्रेम संबंध था। लड़की के शव के पास मिली चीज़ों और मोबाइल कॉल रिकॉर्ड ने इस युवक की मौजूदगी को साबित कर दिया। जांच में ये भी सामने आया कि महिला का तीन साल पहले अपने पति से तलाक हो चुका था। उस वक्त वह गर्भवती थी।
तलाक के बाद महिला ने बच्ची को दिया था जन्म
तलाक के बाद उसने अपने मायके में एक बच्ची को जन्म दिया और वहीं रहने लगी। इसी दौरान उसकी जिंदगी में वह युवक दाखिल हुआ जो उम्र में छोटा, लेकिन संबंधों में गहराई लेकर आया। पड़ोसियों की मानें तो युवक अक्सर उस घर में आता-जाता देखा जाता था। और अब, वही युवक इस केस में मुख्य संदिग्ध है। ये मामला सिर्फ हत्या का नहीं है, ये एक टूटे रिश्ते, एक अधूरी मां की ममता और गैरकानूनी संबंधों की आड़ में पनपी घिनौनी साजिश की कहानी है। हमने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है। जांच अब एक मोड़ पर है, जहां सवाल सिर्फ यह नहीं कि बच्ची की मौत कैसे हुई? सवाल ये भी है कि क्या एक माँ ने अपनी ममता को अपने प्रेम के हाथों गिरवी रख दिया?
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 19 May 2025 at 20:44 IST