अपडेटेड 8 April 2025 at 20:29 IST

Crime News: मेरठ जैसा एक और हत्याकांड, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को कार से कुचलवाया, हाईवे पर मिली लाश

जामनगर से मेरठ मर्डर जैसा मामला सामने आया है, यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की बाइक को टक्कर मारकर हत्या कर दी और उसे हादसा दिखाने की साजिश रची।

Follow :  
×

Share


पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को कार से कुचलवाया | Image: AI

गुजरात के जामनगर से मेरठ मर्डर केस जैसा मामला सामने आया है, यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की बाइक को टक्कर मारकर हत्या कर दी और उसे हादसा दिखाने की साजिश की। हालांकि जब पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि पत्नी रिंकल ने अपने प्रेमी अक्षय के साथ मिलकर पति रवि मारकणा की हत्या कर दी।

पुलिस के मुताबिक, रिंकल और  रवि मारकणा की शादी साल 2017 में हुई थी। मृतक की पत्नी रिंकल का पहले से ही अपने घर के सामने रहने वाले अक्षय डांगरिया के साथ प्रेम संबंध था। इस प्रेम प्रसंग के चलते रवि और रिंकल के बीच अक्सर झगड़े होते 
रहते थे। जिसके बाद रिंकल ने अपने प्रेमी अक्षय के साथ मिलकर पति को मारने की ठान ली।

प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या

जिसके बाद रिंकल ने अक्षय के साथ मिलकर अपने पति रवि मारकणा को मारने की साजिश रची और जामनगर-कालावाड़ हाईवे पर विजरखी के पास रवि की बाइक को कार से जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें रवि की मौत हो गई। रिंकल ने इस हत्या को हादसा साबित करने की फूल प्रूफ प्लानिंग की थी। पुलिस को भी शुरुआत में ये हादसा ही लग रहा था, हत्या नहीं।

हत्या को हादसा बताने की साजिश हुई नाकाम

हालांकि जब पुलिस ने मामले की गहनता से जांच की और ब्लैंक डॉट्स को मिलाया तो तस्वीर उनके सामने बिल्कुल साफ हो गई। पुलिस जांच में पता चला कि यह दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या गई की थी। पत्नी रिंकल और उसके प्रेमी अक्षय को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जांच में सामने आया कि पत्नी के प्रेमी ने कार से पीछे से टक्कर मार कर प्रेमिका के पति की हत्या की थी। दोनों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

घटना से ताजा हो गई मेरठ हत्याकांड की याद

जामनगर में हुए इस हत्याकांड ने एक बार फिर मेरठ हत्याकांड की याद दिला दी जिसमें मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ के 16 टुकड़े कर ड्रम में भरकर उसे सीमेंट से ढंक दिया था।

इसे भी पढ़ें: UP: शरीर पर गुदवाया आशिक का नाम, पति को दी खुली धमकी- मेरठ में 15 टुकड़े हुए तुम्हारे करूंगी 30; पति ने लगाई SP बचाने की गुहार

 

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 8 April 2025 at 20:29 IST