अपडेटेड 5 March 2025 at 18:30 IST

UP: संभल में अतुल सुभाष की तर्ज पर पत्नी की प्रताड़ना से तंग पति ने किया सुसाइड, तीन पेज के नोट में 10 लाख मांगने का आरोप

UP: संभल में अतुल सुभाष जैसा एक मामला सामने आया है। पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर गौरव नाम के व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली।

Follow :  
×

Share


यूपी के संभल में अतुल सुभाष जैसा मामला। | Image: X/Republic

संभल के मौसम पुर गांव में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां गौरव ने अपनी पत्नी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले गौरव ने तीन सुसाइड नोट भी लिखें। बीते रविवार रात गौरव ने अपने कमरे में सल्फास की गोलियां खाकर आत्महत्या की परिवार वालों ने रविवार रात ही गौरव को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया जहां सोमवार इलाज के दौरान गौरव की मौत हो गई।

गौरव के परिवार वालों ने जब गौरव का बैग खोला तो उसमें से एक नहीं बल्कि तीन सुसाइड नोट मिले। इसके बाद पीड़ित परिवार ने अचौड़ा कोंबो पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दी। पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने गौरव की पत्नी प्रिया गौरव की सास और गौरव के साल के खिलाफ फिर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गौरव के परिवार वालों ने बताया की दिसंबर 2023 में गौरव की शादी प्रिया से हुई थी। प्रिया मुरादाबाद की रहने वाली है। अरेंज मैरिज हुई थी लेकिन शादी के बाद से ही गौरव और उसकी पत्नी प्रिया के बीच अक्सर लड़ाई और विवाद रहता था।

गौरव के पिताजी ने बताया की शादी के 2 महीने बाद ही गौरव की सास ने गौरव से ₹200000 की मांग की और यह बोला कि वह इस बारे में अपने पिता को ना बताएं लेकिन जब गौरव ने पैसे नहीं दिए तो चोरी से गौरव की पत्नी प्रिया शादी में मिले गहने लेकर अपने ससुराल चली गई इस बात की जानकारी जब गौरव और उसके परिवार को लगी तो पंचायत बुलाया गया और पंचायत के फैसले के बाद ज्वेलरी वापस गौरव को दी गई।

पीड़ित परिवार के मुताबिक गौरव अक्षर प्रसाद रहता था और इसी परेशानी के चलते नवंबर 2024 में गौरव का एक्सीडेंट भी हुआ उसे एक्सीडेंट के बाद से गौरव बक्सर बीमार रहने लगा लेकिन एक्सीडेंट के बाद गौरव की पत्नी प्रिया कभी उसके साथ नहीं रही बॉक्सर अपने ससुराल में ही रहती थी यहां तक की एक्सीडेंट के बाद से गौरव के ससुराल वालों ने 10 लख रुपए की मांग की ताकि वह गौरव और उसकी पत्नी को अलग कर सके।

गौरव ने आत्महत्या करने से पहले तीन सुसाइड नोट लिखें एक सुसाइड नोट जनवरी में लिखा गया दूसरा फरवरी तो तीसरा सुसाइड नोट पर कोई तारीख नहीं डाली है। तीनों सुसाइड नोट में गौरव ने भारत सरकार से यह गुहार लगाई कि वह अपनी पत्नी से बेहद परेशान था आत्महत्या करने के पीछे उसने अपने पत्नी और ससुराल वालों को जिम्मेदार बताया। यहां तक की सुसाइड नोट में गौरव ने यह भी लिखा कि उसके हिस्से की प्रॉपर्टी उसकी पत्नी को न दी जाए। वहीं पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दिया।

गौरव की भाभी ने बताया कि आत्महत्या करने से एक रात पहले जब गौरव खाना खा रहा था तब उसने बोला कि यह उसका आखिरी खाना है परिवार वालों ने अक्सर उसकी परेशानी देखा लेकिन रात 1:30 बजे जब उसके कमरे से करने की आवाज आने लगी तब पीड़ित परिवार कमरे में पहुंच गौरव उल्टियां कर रहा था जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया।

तेरे परिवार के मुताबिक गौरव की पत्नी प्रिया का व्यवहार हमेशा ही अलग रहता था वह परिवार के साथ नहीं रहती थी जबकि शादी से पहले ही गौरव के पिता ने तीनों भाइयों के लिए अलग-अलग घर बना दिए थे लेकिन उसके बावजूद भी उसे पैसों का लालच और अक्सर पैसों की ही मांग किया करती थी।

इसे भी पढ़ें: NEET की तैयारी कर रहे युवक पर चढ़ा ऑनलाइन गेम का नशा, कर्ज में डूबा; माता-पिता ने खेलने से किया मना तो कर दिया लहूलुहान, मौत

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 5 March 2025 at 18:30 IST