अपडेटेड 3 June 2025 at 18:13 IST
UP: गर्लफ्रेंड करती थी टॉर्चर, लड़के बुलाकर बॉयफ्रेंड को पिटवाती थी... फिर 30 बार पेचकस घोंप कर उतार दिया मौत के घाट, सनसनीखेज खुलासा
मुरादाबाद में एक युवती की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस ने बताया कि लड़की के प्रेमी ने ही उसकी बेहरमी से हत्या कर दी।
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। जिले के मिलक गांव में एक युवती की बेरहमी हत्या कर दी गई। युवती का शव जंगल में मिला था, मृतका के चेहरे और प्राइवेट पार्ट पर चोटों के निशान थे। अब इस मामले में चौकाने वाला खुलासा हुआ है। युवती का बॉयफ्रेंड ही उसका कातिल निकला है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बीते दिनों एक युवती का शव मुरादाबाद के जंगल में मिला था। उसके चेहरे और प्राइवेट पार्ट्स पर गहरे चोट के निशान थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि युवती के शरीर पर पेचकस से 30 से ज्यादा बार वार किए गए थे। युवती के शरीर से अधिक खून बह जाने के कारण उसकी मौत हो गई। अब पुलिस ने इस मामले का बड़ा खुलासा किया है। इस मर्डर केस का कनेक्शन प्रेम प्रसंग से जुड़ा है।
लड़की का प्रेमी निकला कातिल
पुलिस ने बताया कि कातिल युवती का प्रेमी ही है। एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि मृतका युवती के परिजनों की शिकायत पर तत्काल पर पुलिस ने तुरंत FIR दर्ज की और जांच शुरू की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तीन टीमें गठित कीं, जिनकी मदद से आरोपी रफी को गिरफ्तार कर लिया गया। रफी मृतका के ही गांव का रहने वाला है।
पूछताछ में रफी ने किया बड़ा खुलासा
पुलिस पूछताछ में रफी ने बताया कि दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को जानते थे, लेकिन उनके रिश्ते में लगातार तनाव था। युवती कई बार रफी से झगड़ा करती और दूसरों से उसकी पिटाई करवाती थी। एक बार तो उसने लड़कों को बुलाकर रफी को बुरी तरह पिटवाया था।
शरीर पर पेचकस से किए थे 30 वार
हत्या वाले दिन युवती ने रफी को मिलने के लिए बुलाया। रफी को शक था कि इस बार भी वो उस किसी से पिटवाने के लिए बुलाई है। इसी डर से वह अपने साथ एक पेचकस लेकर गया। वहीं, किसी विवाद के दौरान उसने गुस्से में आकर युवती पर पेचकस से ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
गिरफ्तारी के समय पुलिस ने आरोपी रफी के पास से दो मोबाइल फोन और हत्या में इस्तेमाल किए गए पेचकस को बरामद किया। पूछताछ में रफी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि उसने शक के चलते अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी। थाना मैनाठेर के प्रभारी ने बताया कि आरोपी पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है। यह घटना पूरे इलाके में सनसनी का कारण बन गई है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 3 June 2025 at 18:13 IST