अपडेटेड 22 December 2025 at 07:31 IST
UP: पुरानी रंजिश का खूनी बदला; महोबा में सगे भतीजे ने की चाचा की गोली मारकर हत्या; पूरे गांव में मची सनसनी
महोबा में रविवार शाम रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई। यहां सरेशाम सगे भतीजे ने अपने ही चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी। इस निर्मम हत्या से परिवार के लोग सदमे में हैं।
उत्तर प्रदेश के महोबा से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जिले के कबरई थाना क्षेत्र के गुगौरा गांव में रविवार शाम एक सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। पुरानी रंजिश के चलते सगे भतीजे ने अपने चाचा को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भतीजा मोनू सिंह अपने साथियों के साथ फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इधर आरोपियों की धड़-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।
महोबा में रविवार शाम रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई। यहां सरेशाम सगे भतीजे ने अपने ही चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी। इस निर्मम हत्या से परिवार के लोग सदमे में हैं तो गांव में भी हड़कंप मच गया है। कबरई थाना क्षेत्र अंतर्गत गुगौरा गांव में रहने वाले गुलाब सिंह परिहार की उसके ही भतीजे ने गोली मार दी। परिजनों का आरोप है कि वारदात को साजिश के तहत अंजाम दी गई। गुलाब सिंह को घर से बुलाकर खेतों में लेकर जाकर हत्या कर दी गई।
भतीजे ने सगे चाचा को मारी गोली
मृतक के बेटे शिवम सिंह परिहार और बेटी ज्योति सिंह परिहार ने बताया कि शाम के समय उनके सगे चाचा वीरेंद्र सिंह खेत के बटाईदार देवीदीन पापा से मिलने उनके घर आए थे। इस दौरान आपसी बातचीत हुई थी। इसके लगभग एक घंटे बाद गुलाब सिंह खेत की ओर गए, जहां पहले से मौजूद उनके भतीजे मोनू सिंह ने उन्हें गोली मार दी। शिवम सिंह ने आरोप लगाया कि उनके पिता को साजिश के तहत बुलाया गया और वारदात को अंजाम दिया गया, जिसमें उनके चाचा वीरेंद्र सिंह भी शामिल हैं।
घर से बुलाकर खेत में ले गया था भतीजा
शिवम सिंह परिहार ने बताया कि मोनू सिंह आपराधिक प्रवृत्ति का है। गोली लगने के बाद पापा गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ ही देर में चाची का फोन आया कि जल्दी आओ, तुम्हारे पिता को गोली लगी है। घटना की सूचना मिलते ही कबरई थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में गुलाब सिंह को जिला अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि जब पुलिस उन्हें लेकर आई, तब गुलाब सिंह की मौत हो चुकी थी।म
मामले के जांच में जुटी पुलिस
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, हत्या के पीछे की असल वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। परिजनों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई और आरोपियों की तलाश जारी है।
इस वजह से हत्या की आशंका
अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि वृद्ध की ट्यूबवेल में उसके ही भतीजे ने गोली मारकर हत्या कर दी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची साक्ष्य संकलन किया गया और ग्रामीणों से पूछताछ की गई। हत्या की अभी एक वजह सामने आई है कि जिस मोनू सिंह पर हत्या का आरोप लगा है, उसके पिता कि हत्या लगभग 30 साल पहले फतेहपुर जनपद में हुई थी और उसको लग रहा था कि ये हत्या उसके चाचा ने की थी इसी कारण उसने बदला लेने के लिए ये घटना की है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 22 December 2025 at 07:22 IST