अपडेटेड 10 February 2025 at 23:51 IST

नाबालिग लड़की के अपहरण के कारण हरिद्वार के गांव में तनाव

हरिद्वार जिले में लक्सर के निकट एक गांव में नाबालिग लड़की के कथित अपहरण के बाद दो समुदायों के बीच झड़प हो गई, जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।

Follow :  
×

Share


प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Representative image

हरिद्वार जिले में लक्सर के निकट एक गांव में नाबालिग लड़की के कथित अपहरण के बाद दो समुदायों के बीच झड़प हो गई, जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकार दी।

हरिद्वार के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शेखर सुयाल ने सोमवार को बताया कि लक्सर तहसील के गांव बाडिटीप की रहने वाली 15 साल की किशोरी शनिवार को संदिग्ध रूप से अपने घर से लापता हो गई।

उन्होंने बताया कि जब लड़की के परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो पता चला कि उसी गांव में रहने वाला और किसी अन्य समुदाय से संबंध रखने वाला वाजिद नाम का व्यक्ति कथित रूप से उसे बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया है।

सुयाल ने बताया कि यह बात पता चलते ही गांव में तनाव पैदा हो गया और दोनों समुदायों के लोगों में झड़प हुई।

उन्होंने बताया कि संघर्ष के दौरान पथराव भी हुआ जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल भी हो गए ।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आसपास के कई थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ‘‘मामूली लाठीचार्ज’’ किया और स्थिति को नियंत्रण में किया ।

उन्होंने बताया कि लड़की के परिजनों ने भिक्कमपुर पुलिस चौकी में वाजिद के खिलाफ तहरीर दी है ।

सुयाल ने कहा कि लड़की और वाजिद की तलाश की जा रही है।

उन्होंने कहा कि गांव में माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।

सूत्रों ने बताया कि गांव में तनाव व्याप्त है और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

 

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 10 February 2025 at 23:51 IST