अपडेटेड 15 January 2024 at 16:23 IST

Goa Murder Case में सूचना सेठ की बढ़ी मुश्किलें, अभी और होंगे खुलासे! अदालत ने बढ़ा दी पुलिस रिमांड

Suchna Seth से पूछताछ कर रही पुलिस ने आरोप लगाया है कि आरोपी पूछताछ में सहयोग नहीं कर रही है। आरोप के मुताबिक सूचना सेठ ने अपने बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी।

Follow :  
×

Share


अपने 4 साल के बच्चे की हत्या की आरोपी | Image: ANI

Goa Murder Case: AI-आधारित एक स्टार्टअप कंपनी की CEO सूचना सेठ पर अपने ही चार साल के बेटे की हत्या का आरोप है। सूचना सेठ पुलिस रिमांड में है और उससे पुलिस पूछताछ कर रही है। 15 जनवरी को सूचना सेठ की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद पणजी की एक अदालत में पेश किया गया। जहां पुलिस ने रिमांड बढ़ाने की मांग की। जिसपर गोवा में पणजी बाल न्यायालय ने सूचना सेठ रिमांड पांच दिनों के लिए बढ़ा दी है। अब सूचना सेठ को 19 जनवरी को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा।

सूचना सेठ से पूछताछ कर रही पुलिस ने आरोप लगाया है कि आरोपी पूछताछ में सहयोग नहीं कर रही है। आरोप के मुताबिक सूचना सेठ ने अपने बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। उसके बाद अपनी कलाई काटकर आत्महत्या की कोशिश की।

पुलिस के अनुसार, सेठ ने उत्तरी गोवा के कैंडोलिम में एक सर्विस अपार्टमेंट में अपने बेटे की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या करने के बाद उसका शव एक बैग में रखा और बेंगलुरु वापस जाने के लिए टैक्सी ली, लेकिन उसे आठ जनवरी को कर्नाटक के चित्रदुर्ग में बीच रास्ते में ही गिरफ्तार कर लिया गया।

रमन ने जांच अधिकारी (आईओ) से मिलने जाने से पहले मीडिया से बात नहीं की। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वह (रमन) विस्तृत बयान दर्ज करा रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि दोपहर तक उनके बयान का काफी हिस्सा दर्ज किया जा चुका था और दोपहर के भोजन के बाद रमन आईओ के साथ फिर से बैठे।

उन्होंने कहा कि रमन ने पुलिस को बताया कि उनके और सेठ के बीच बेंगलुरु की एक पारिवारिक अदालत में तलाक का मुकदमा चल रहा है। अधिकारी के अनुसार, रमन ने दावा किया कि अदालत ने उन्हें मुलाकात का अधिकार दिया था लेकिन सेठ ने उन्हें पिछले पांच रविवार से उनके बेटे से नहीं मिलने दिया।

इसे भी पढ़ें: गोवा बच्चा हत्या मामला : सूचना सेठ के पति ने कहा-बेटे से पिछले 5 रविवार नहीं मिलने दिया

Published By : Arpit Mishra

पब्लिश्ड 15 January 2024 at 14:34 IST