अपडेटेड 18 June 2025 at 14:00 IST
Kamal Kaur: प्राइवेट पार्ट के पास संदिग्ध निशान लेकिन यौन शोषण मामले की जांच बाकी... पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कमल की गला दबाकर हत्या की पुष्टि
Kamal Kaur Postmortem Report: पोस्टमार्टम के दौरान मृतका के प्राइवेट पार्ट के पास संदिग्ध निशान मिले हैं। ये निशान किसी संभव यौन शोषण की ओर इशारा तो करते हैं, लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। असल सच्चाई तब सामने आएगी जब स्वैब और विसरा सैंपल की फॉरेंसिक रिपोर्ट आएगी।
Socail Media Influencer Kamal Kaur Postmortem Report: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर की मौत के मामले में शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ चुकी है, लेकिन इससे हत्या से पहले रेप हुआ था या नहीं, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंचन की मौत की वजह गला दबाना बताई गई है। हालांकि, पोस्टमार्टम के दौरान जांघ और प्राइवेट पार्ट के पास कुछ संदिग्ध निशान पाए गए हैं, लेकिन वे इतने निर्णायक नहीं हैं कि उनसे यौन शोषण की पुष्टि की जा सके। बठिंडा सिविल अस्पताल के तीन सरकारी डॉक्टरों के पैनल ने यह पोस्टमार्टम किया था। पुलिस ने अब स्वैब और विसरा सैंपल को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेज दिया है।
एसपी सिटी नरिंदर सिंह ने जानकारी दी कि रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि कंचन के साथ हत्या से पहले किसी प्रकार की ज्यादती हुई थी या नहीं। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है और फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह मामला अब भी कई सवालों के घेरे में है, और अंतिम सच्चाई सामने आने तक जांच जारी रहेगी। बठिंडा में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कमल कौर उर्फ कंचन कुमारी की मौत ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया है। पहली नजर में यह महज एक मर्डर लग सकता है, लेकिन जैसे-जैसे परतें खुल रही हैं, इस वारदात के पीछे की साजिश और भी गहरी होती जा रही है।
कमल कौर की हत्या का मास्टर माइंड है अमृतपाल मेहरो
कमल कौर ने सनसनीखेज मर्डर केस की गुत्थी सुलझाने में बठिंडा पुलिस पूरी ताकत झोंक चुकी है। हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसएसपी अमनीत कोंडल ने इस हत्या के मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी की पहचान अमृतपाल मेहरों के रूप में की है। पुलिस के मुताबिक, अमृतपाल पिछले तीन महीनों से इस मर्डर की प्लानिंग कर रहा था। वह फिलहाल विदेश फरार है और उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है। जांच में यह भी सामने आया है कि अमृतपाल और कमल कौर के बीच किसी पुराने विवाद की वजह से यह हत्या करवाई गई। कमल कौर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह गला घोंटना पाई गई, लेकिन यौन शोषण के एंगल को लेकर अब भी सवाल बाकी हैं। संदिग्ध निशान जरूर मिले हैं, लेकिन पुष्टि फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।
कमल कौर मर्डर केसः एक सोची-समझी साजिश का खौफनाक अंजाम
बठिंडा की सड़कों पर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर उर्फ कंचन कुमारी की हत्या ने पूरे शहर को दहला दिया। लेकिन जब एसएसपी अमनीत कोंडल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मामले की परतें खोलीं, तो सामने आया कि यह कोई तात्कालिक वारदात नहीं, बल्कि ठंडी दिमाग से रची गई एक खौफनाक साजिश थी। अमृतपाल मेहरों, जो अब इस मर्डर केस का मास्टरमाइंड करार दिया गया है, ने पहले कमल कौर से संपर्क साधा कार प्रमोशन के बहाने। यह महज बहाना था, असल मकसद था उसकी रेकी करना, उसकी हर गतिविधि पर नजर रखना। वारदात वाले दिन अमृतपाल खुद कमल की कार चला रहा था। उसके साथ मौजूद थे दो अन्य आरोपी निम्रतजीत और जसप्रीत। तीनों साथ-साथ घूमते रहे, मानो कुछ बड़ा करने की तैयारी में हों। इसी दौरान अमृतपाल ने कंचन के दो मोबाइल फोन कब्जे में ले लिए, और पासवर्ड भी हासिल कर लिए यह सिर्फ एक हत्या नहीं, डिजिटल ट्रेस मिटाने की भी तैयारी थी।
कमल कौर की हत्या का ये था प्लान
प्लान के मुताबिक, पहले निम्रतजीत और जसप्रीत ने कंचन को थप्पड़ मारे, और फिर मौके पर ही उसका गला दबाकर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। हत्या के तुरंत बाद अमृतपाल एक अन्य आरोपी रणजीत की कार में सवार होकर फरार हो गया। जांच में यह भी सामने आया है कि रणजीत और एक अज्ञात व्यक्ति भी इस साजिश का हिस्सा थे। पुलिस ने दोनों को इस मामले में नामजद किया है और लुकआउट नोटिस जारी कर दिए गए हैं। फिलहाल, फरार आरोपियों की तलाश जारी है और पुलिस ने इंटरनेशनल एंगल से भी जांच तेज कर दी है। यह केस अब एक सीधी हत्या से बढ़कर सोची-समझी साजिश, डिजिटल सबूत मिटाने की चालें, और एक संगठित नेटवर्क की ओर इशारा करता है। कमल कौर की मौत सिर्फ एक हत्या नहीं, एक ऐसा अपराध है जो कई चेहरों के नकाब उतार सकता है बस वक्त का इंतजार है।
एक और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर को धमकी
सोशल मीडिया पर हज़ारों फॉलोअर्स की चहेती बन चुकी अमृतसर की इंफ्लुएंसर दीपिका लूथरा अब एक ऐसी हकीकत का सामना कर रही हैं, जो उनकी हर पोस्ट से कहीं ज्यादा खतरनाक है, मौत की धमकियां। पुलिस के मुताबिक, दीपिका लूथरा को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं। इन धमकियों के पीछे नाम आया आतंकी संगठन बब्बर खालसा और पहले से ही कंचन कुमारी मर्डर केस में वांटेड अमृतपाल सिंह मेहरों और उसके साथियों का। ये वही अमृतपाल है जिसने सोशल मीडिया की एक और हस्ती, कमल कौर की हत्या की साजिश रची थी। अब उसका नाम दूसरी इन्फ्लुएंसर को धमकाने के मामले में भी सामने आ रहा है और यही बात इस केस को और भी खतरनाक बना देती है। साबइर थाना पुलिस ने अमृतपाल और उसके दो साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जांच में पहला बड़ा हाथ लगा है पटियाला से रमनदीप सिंह की गिरफ्तारी के रूप में माना जा रहा है कि यह शख्स धमकियों का जमीनी मोहरा था। हालात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दीपिका को दो गनमैन की सुरक्षा भी मुहैया करवा दी है। दीपिका लूथरा की सुरक्षा अब पुलिस के भरोसे है, लेकिन बैकग्राउंड में जो कहानी चल रही है, उसमें दुश्मन सिर्फ छिपा नहीं है वो हर हरकत पर नजर रख रहा है।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 18 June 2025 at 14:00 IST