अपडेटेड 28 June 2024 at 18:11 IST

बर्गर किंग हत्याकांड केस में एक और गिरफ्तारी, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हत्थे चढ़ा शूटर बिजेंद्र

राजौरी गार्डन बर्गर किंग शूटआउट के बाद स्पेशल सेल मैन्युअल और टेक्निकल सर्विलांस के जरिए शूटरों की तलाश में जुटी हुई थी

Follow :  
×

Share


Delhi Police Arrest another Accused of Burger King Shoot Out Case | Image: Republic

दिल्ली के राजौरी गार्डन के बर्गर किंग में हुए शूट आउट के दौरान हुई हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी सफलता मिली है। दिल्ली पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बिजेंद्र नाम के बदमाश को स्पेशल सेल के जवानों ने गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के मुताबिक बर्गर किंग हत्याकांड में शामिल बिजेंद्र ने ही शूट आउट से पहले दोनों शूटरों को नजदीकी मेट्रो स्टेशन से बिठाया था।

इतना ही नहीं जब बर्गर किंग में शूट को अंजाम देने के लिए दोनो शूटर अंदर पहुंचे थे तब बिजेंद्र ने रेस्त्रां के बाहर रुककर अपने साथियों को कवर करने के लिए निगरानी कर रहा था। इस दौरान वो इस बात पर भी नजर रख रहा था कि वहां पर मौजूद लोगों में से कोई शूटरों से संबंधित जानकारी शेयर तो नहीं कर रहा है। इसी दौरान शूटरों ने अमन नाम के शख्स को रेस्त्रां में गोलियों से भून दिया। हत्याकांड के बाद दोनों शूटर बाहर आते हैं और बिजेंद्र की बाइक पर सवार होकर फरार हो जाते हैं इसके बाद बिजेंद्र नजदीकी मेट्रो स्टेशन पर दोनों शूटरों को छोड़ देता है।

बिजेंद्र पर 2012 के एक मामले में चश्मदीद की हत्या का आरोप

एडिशनल सीपी प्रमोद सिंह कुशवाहा ने बताया बिजेंद्र ने 2012 मे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के साथ मिलकर एक चश्मदीद की हत्या की थी। सेल ने कुछ समय पहले बिजेंद्र को पकड़ने की कोशिश की थी। लेकिन बदमाश इतना शातिर था कि पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की, जिससे बिजेंद्र अपने साथी को पुलिस के चंगुल से छुड़ा सके।

बिजेन्द्र को पकड़ने के लिए स्पेशल सेल ने बिछाया जाल

राजौरी गार्डन बर्गर किंग शूटआउट के बाद स्पेशल सेल मैन्युअल और टेक्निकल सर्विलांस के जरिए शूटरों की तलाश में जुटी हुई थी, कई बदमाशों से इस मामले में पूछताछ की गई, इसी बीच सेल को इनपुट मिला तीनों बदमाशों में से एक बदमाश रोहिणी जिले में आने वाला है, जिसके बाद स्पेशल सेल ने बिजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अनुसार बदमाशों ने अमन को एक पुराने बदले के भाव से मौत के घाट उतारा था।

स्पेशल सेल बर्गर किंग मर्डर केस में अन्नू की तलाश कर रही है

स्पेशल सेल बर्गर किंग शूटआउट में अन्नू की भी तलाश कर रहे हैं अन्नू इंस्टाग्राम के जरिए गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के सम्पर्क में आई थी, जिसके बाद अन्नू को टास्क दिया गया कि दुश्मन गैंग के साथी अमन की हत्या करनी है। जिसके बाद अन्नू ने अमन को ट्रैप किया और अपने जाल में फसाया। सेल अनुसार अन्नू ने इंस्टाग्राम पर कई सारे एकाउंट बनाए हुए है।

बीते दिनों दिल्ली पुलिस ने 15 से ज्यादा शूटरों को गिरफ्तार किया

एडिशनल सीपी प्रमोद सिंह कुशवाहा ने बताया बीते दिनों कई गैंगस्टरो के 15-16 शूटरों को गिरफ्तार किया था, एडिशनल सीपी ने बताया कि कुछ बदमाशों पर मकोका लगाने की तैयारी की जा रही है। सेल के मुताबिक सभी गैंगस्टर अपने गैंग में शामिल होने का लालच और पैसों का लालच देकर नौजवान लड़कों से क्राइम करवाते हैं और इसी कारण नए लड़के गैंग में शामिल होने के लालच में आकर गैंगस्टर के कहने पर राजधानी में बड़ी वारदातों को अंजाम दे डालते हैं।

यह भी पढ़ेंः बहन को कुल्हाड़ी से काट दिया; थाने जाकर बोला भाई, पुलिस भी रह गई हैरान
 

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 28 June 2024 at 18:04 IST