अपडेटेड 14 February 2024 at 17:27 IST
Rajasthan: दो बच्चों के साथ घर में बने पानी के टैंक में कूदी मां, तीनों की मौत
Rajasthan: राजस्थान में एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ पानी की टंकी में कूदकर आत्महत्या कर ली है। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है।
Rajasthan: राजस्थान के बालोतरा जिले के समदड़ी थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम को एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ घर में बनी पानी की टंकी में कूदकर कथित आत्महत्या कर ली।
थानाधिकारी महेश गोयल ने बुधवार को बताया कि वालू गांव निवासी नखत कंवर (35) ने अपने दो बच्चों पूजा कंवर (9) और जोग सिंह (7) के साथ मंगलवार शाम को घर में बने पानी के टांके मे कूदकर कथित आत्महत्या कर ली।
‘टांका’ राजस्थान के रेगिस्तानी इलाकों में पानी जमा कर रखने के लिए बनाई जाने वाली भूमिगत टंकी होती है। उन्होंने बताया कि सूचना पर पुलिस दल ने मौके पर पहुंचकर तीनों के शवों को पानी के टांके से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भिजवाया।
उन्होंने बताया कि बुधवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिये गये। परिजनों की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर प्रकरण की जांच की जा रही है।
गोयल ने बताया कि प्रारंभिक जांच के मुताबिक महिला मानसिक रूप से असंतुलित थी और संभवतया इसी के चलते उसने यह कदम उठाया है। वास्तविक कारणों का खुलासा जांच और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद चल पायेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(PTI की इस खबर में सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया गया है)
ये भी पढ़ें : Vastu Tips: पति-पत्नी के रिश्ते में दूरियां लाती हैं बेडरूम में रखी ये चीजें, फौरन हटाएं
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 14 February 2024 at 17:01 IST