अपडेटेड 19 June 2025 at 17:17 IST

राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक और महिला शामिल, सोनम का हो सकता है उससे समलैंगिक संबंध-ज्योतिषी अजय दूबे का सनसनीखेज दावा

राजा हत्याकांड में अब ज्योतिषीय पहलू भी जुड़ गया है। मामले में नया मोड़ उस समय आया, जब परिवार से जुड़े ज्योतिषी अजय दूबे ने प्रश्न कुंडली के आधार पर सनसनीखेज दावा किया।अजय दूबे ने कहा, 'इन लोगों ने मुझसे प्रश्न कुंडली बनवाई थी। उन्होंने मुझसे पूछा कि बच्चे की बॉडी तो मिल गई है, लेकिन क्या हमारी बहू सुरक्षित है या उसके साथ भी कोई घटना हुई है?' ज्योतिषी ने बताया,'राजा की हत्या में एक और महिला शामिल है। वो सोनम की सहेली हो सकती है। सोनम के उसके साथ समलैंगिक संबंध भी हो सकते हैं।'

Follow :  
×

Share


राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक और महिला शामिल, सोनम का हो सकता है उससे समलैंगिक संबंध-ज्योतिषी अजय दूबे का सनसनीखेज दावा | Image: Republic/AI

इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। अब रिपब्लिक भारत से बातचीत करते हुए ज्योतिषी अजय दूबे ने एक नया और सनसनीखेज दावा किया है। हालांकि अब तक इस ज्योतिषी ने जितनी भी बातें राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर बताईं हैं सब की सब सच निकलीं हैं।  सूत्रों के मुताबिक, सोनम को पहले गाजीपुर से हिरासत में लिया गया और फिर पूछताछ के लिए पटना लाया गया था। इस बीच अजय दूबे नाम के एक ज्योतिषी ने सनसनीखेज दावा कर पूरे एक बार फिर से पूरे केस को सुर्खियों में ला दिया है। इस ज्योतिषी का दावा है कि इस हत्याकांड में एक नहीं दो महिलाएं शामिल हैं। ज्योतिषी का ये दावा जांच एजेंसियों के लिए एक नया क्लू साबित हो सकता है। फिलहाल मेघालय पुलिस इस केस को हर एंगल से जांच कर रही है।


राजा हत्याकांड की गुत्थी अभी पूरी तरह सुलझी भी नहीं थी कि अब इसमें एक चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। राजा के परिवार से जुड़े ज्योतिषी अजय दूबे ने इस मामले में गंभीर और सनसनीखेज दावे किए हैं, जिससे जांच की दिशा बदल सकती है। अजय दूबे ने दावा किया है राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश में एक और महिला शामिल है, जिसकी भूमिका अब तक सामने नहीं आई है। इसके साथ ही उन्होंने यह अहम जानकारी दी कि इस वारदात में केवल 5 नहीं, बल्कि 8 से 10 लोग शामिल हो सकते हैं। ज्योतिषी अजय दूबे के इन बयानों ने परिवार, पुलिस और जनतातीनों को चौंका दिया है। अब देखना यह होगा कि क्या जांच एजेंसियां इन दावों को गंभीरता से लेती हैं और क्या इनसे हत्याकांड की परतें और खुलती हैं?

ज्योतिषी ने राजा के परिवार से अब तक क्या दावे किए?

  • पंडित अजय दूबे ने कहा राजा के परिवार ने उनसे बनवाई थी पश्नकुंडली
  • परिवार ने पूछा था पहला सवाल की राजा की तो हत्या हो गई लेकिन बहू सोनम कहा है, पंडित का जवाब - जिंदा है सुरक्षित है
  • दूसरा सवाल जिंदा है तो कहां है , पंडित का जबाव - उत्तर की दिशा में है
  • तीसरा सवाल हत्या में कौन शामिल है , पंडित का जवाब तीन से चार लोग और महिला
  • चौथा सवाल वो महिला कौन , पंडित का जवाब आपकी बहू सोनम
  • पंडित का दावा मर्डर मिस्ट्री में एक और महिला शामिल
  • पंडित का दावा जल्द होगा दूसरी महिला का खुलासा
  • पंडित का दावा दूसरी महिला सोनम की सहेली भी हो सकती है
  • पंडित का बड़ा दावा सहेली से समलैंगिक संबंध हो सकते हैं , दोबारा सवाल किया तो फिर पंडित ने कहा हो सकते हैं समलैंगिक संबंध
  • पंडित ने कहा सोनम के परिवार ने राजा के परिवार को धोखा दिया , कुंडली में मृत्युयोग था इसकी जानकारी सोनम के परिवार ने राजा के परिवार को नहीं दी
  • अगर राजा के परिवार को मृत्यु योग की जानकारी दी जाती तो उसके उपाय किए जाते और ये घटना नहीं होती

गौरतलब है कि ज्योतिषी के अब तक किए गए सभी दावे सही साबित हुए हैं ऐसे में इस दावे को भी हल्के में नहीं लेना चाहिए

सोनम रघुवंशी समलैंगिक हैं? ज्योतिषी का बड़ा खुलासा

राजा हत्याकांड को लेकर राजा के परिवार से जुड़े एक ज्योतिषी अजय दूबे ने एक के बाद एक करके इस केस में कई दावे किए जिसमें कि सभी दावे एकदम सही पाए गए। अब उन्होंने सोनम रघुवंशी को लेकर एक और बड़ा दावा किया है कि सोनम समलैंगिक है। रिपब्लिक भारत से बातचीत करते हुए ज्योतिषी अजय दूबे ने बताया कि राजा की हत्या में एक और महिला का हाथ है। वो महिला सोनम की सहेली भी हो सकती है। ज्योतिषी ने ये भी दावा किया है कि सोनम के उस महिला के साथ समलैंगिक संबंध भी हो सकते हैं। इतना ही नहीं ज्योतिषी अजय दूबे ने इस बात का भी दावा किया है कि अगर राजा के परिवार ने पहले से राजा की मृत्यु योग की जानकारी दी होती तो उसका उपाय किया जाता और राजा की मृत्यु नहीं हुई होती।  

यह भी पढ़ेंः एक और सोनम... दो मर्दों से प्यार, तीसरे से शादी, सुपारी देकर पति की कराई हत्या, लेकिन 6 साल के बेटे के सामने हुआ मर्डर तो खोला मां का राज

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 19 June 2025 at 17:17 IST