अपडेटेड 17 June 2025 at 09:18 IST

आखिरी सांस तक सोनम के भेजे कातिलों से लड़ता रहा राजा, दोहराया जाएगा कत्ल का मंजर... मौत से पहले का VIDEO वायरल

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा की मौत से पहले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देख सकते हैं कि कैसे सोनम उनके साथ मेघालय के पहाड़ों में ट्रैकिंग कर रही हैं। इस बीच ये भी खुलासा हुआ है कि राजा रघुवंशी आखिरी सांस तक सोनम के भेजे गए कातिलों से लड़ते रहे।

Follow :  
×

Share


राजा रघुवंशी के मर्डर का क्राइम सीन रिक्रिएट करेगी मेघालय पुलिस | Image: X

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर से मेघालय पत्नी के साथ हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी की जिस बेरहमी से हत्या की गई उसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। 11 मई को राजा ने खुशी-खुशी सोनम के साथ सात जन्मों तक साथ निभाने की कसमें खाई थी। उन्हें क्या पता था कि जिसे वो अपना हमसफर मान बैठे हैं, वही सोनम उनकी मौत का कारण बनेगी।

जब राजा रघुवंशी पत्नी के साथ हनीमून के सफर पर निकले थे तो उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि मौत भी उनके साथ चल रही है। इस सनसनीखेज हत्याकांड में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। राजा की मौत से पहले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देख सकते हैं कि कैसे सोनम उनके साथ मेघालय के पहाड़ों में ट्रैकिंग कर रही हैं। इस बीच ये भी खुलासा हुआ है कि राजा रघुवंशी आखिरी सांस तक सोनम के भेजे गए कातिलों से लड़ते रहे।

आखिरी सांस तक लड़ता रहा राजा रघुवंशी

पुलिस के मुताबिक जब राजा पर हमले हो रहे थे तब उसने खुद को बचाने की पूरी कोशिश की। जांच में ये भी पता चला है कि आरोपी ने गुवाहाटी के रेलवे स्टेशन के पास से दाव खरीदा था और इसी हथियार से राजा रघुवंशी को मौत के घाट उतारा गया।

राजा की मौत से पहले का वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है और कहा जा रहा है कि ये वीडियो राजा रघुवंशी की मौत से कुछ घंटे पहले रिकॉर्ड किया गया है। वीडियो में देख सकते हैं कि 23 मई की सुबह 9:45 बजे सोनम हाथों में लाठी लेकर आगे-आगे चल रही है और उसके पीछे राजा जा रहे हैं। इस वीडियो को देव सिंह नाम के व्लॉगर ने रिकॉर्ड किया है।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- " मैंने इस वीडियो उस वक्त रिकॉर्ड किया जब हम ट्रैक से नीचे जा रहे थे और राजा-सोनम नोगरीट गांव में रात बिताने के बाद ऊपर जा रहे थे। मुझे लगता है कि यह उसनी आखिरी रिकॉर्डिंग थी और सोनम ने वही सफेद शर्ट पहनी हुई थी, जो राजा के शव के पास मिली थी।"

क्राइम सीन रिक्रिएट करेगी मेघालय पुलिस

राजा रघुवंशी हत्याकांड में आज का दिन काफी अहम है। मंगलवार, 17 जून को मेघालय पुलिस क्राइम सीन रिक्रिएट करेगी। मेघालय के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) इदाशिशा नोंग्रांग ने सोमवार को शिलांग में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को अपराध स्थल का पुनर्निर्माण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों को सोहरा में वेई सावडोंग फॉल्स नामक स्थान पर ले जाया जाएगा, जो शिलांग से करीब 50 किलोमीटर दूर है।

पांच लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बता दें कि राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में पुलिस ने अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें तीन किलर्स, खुद सोनम और उसका कथित बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा शामिल है।

इसे भी पढ़ें: आगे-आगे सोनम, पीछे राजा रघुवंशी और उसके पीछे 3 कीलर? सामने आया शिलांग में चढ़ाई का आखिरी VIDEO, किसने किया रिकॉर्ड?


 

 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 17 June 2025 at 09:18 IST