अपडेटेड 17 June 2025 at 20:32 IST

Raja Raghuvanshi Murder: राजा हत्याकांड में नए खुलासे के बाद पुलिस को तुरंत मिली बड़ी सफलता, कत्ल में इस्तेमाल दूसरा डाव भी बरामद

Meghalaya Police : राजा रघुवंशी की हत्या पूर्वोत्तर के खास हथियार डाव से की गई थी। मेघालय पुलिस ने कत्ल में इस्तेमाल दूसरा डाव भी बरामद कर लिया है।

Follow :  
×

Share


राजा हत्याकांड में इस्तेमाल दूसरा डाव भी बरामद | Image: Republic

Raja Raghuvanshi Murder Case :  सोनम रघुवंशी, राज कुशवाहा, विक्की ठाकुर, आकाश और आनंद ने दो डाव से राजा रघुवंशी को मौत के घाट उतारा था। मेघालय पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल एक डाव पहले ही बरामद कर लिया था। दूसरा डाव आज (मंगलवाल) को बरामद किया गया है। मंगलवार को क्राइम सीन रीक्रिएशन के दौरान आरोपियों ने बताया था कि उन्होंने दूसरा डाव खाई में फेंक दिया था।

नई जानकारी मिलने के बाद पुलिस के साथ SDRF की सर्च टीम डाव की तलाश में भेजी गई थी। आरोपियों की बताई लोकेशन पर मेटल डिटेक्टर की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें दूसरा डाव भी बरामद हो गया है। पहला हथियार 2 जून को ही बरामद कर लिया गया था। इसके अलावा पुलिस की एक टीम इंदौर में मौजूद है। सोनम फरारी के दौरान जिस फ्लैट में रुकी थी, उस फ्लैट की तलाशी ली गई, लेकिन वहां से कुछ बरामद नहीं हुआ। पुलिस टीम सोनम और बाकी आरोपियों के परिवार से पूछताछ करेगी।

हत्या में इस्तेमाल पहला डाव

विशाल ने किया था पहला वार

एसपी ईस्ट खासी हिल्स विवेक सायम ने बताया कि रीक्रिएशन की शुरुआत पार्किंग लॉट से शुरुआत की थी, जहां उन्होंने अपने दोपहिया वाहन रखे थे। इसके बाद व्यू पॉइंट पर गए और पता लगाया कि हत्या से ठीक पहले कौन कहां खड़ा था। पुलिस ने का दावा किया है राजा पर हत्यारों ने तीन वार किए थे। पहला वार विशाल ने किया, दूसरा आनंद और आखिरी वार आकाश ने किया था।

हनीमून पर की हत्या

राजा और सोनम की शादी 11 मई, 2025 को हुई थी। शादी के बाद 23 मई को दोनों हनीमून मनाने के लिए मेघालय गए थे। 2 जून, 2025 को राजा का शव शिलांग के पास एक गहरी खाई में सड़ी-गली हालत में मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि उनकी हत्या धारधार हथियार से काटकर की गई थी। अभी तक की जांच में खुलासा हुआ कि राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश सोनम और उनके प्रेमी राज कुशवाहा ने रची थी। हत्या को अंजाम देने में तीन अन्य लोग- विक्की ठाकुर, आकाश, और आनंद भी शामिल थे।

राज कुशवाह हत्या का मास्टरमाइंड

शिलांग पुलिस के मुताबिक इस पूरे हत्याकांड का मास्टरमाइंड राज कुशवाह था। उसने सोनम रघुवंशी के साथ मिलकर प्लानिंग की थी और सोनम ने उसका पूरा साथ दिया। ये कोई कॉन्ट्रैक्ट किलिंग नहीं है। राज के दोस्त सिर्फ उसके लिए फेवर कर रहे थे। बाकी 3 आरोपी राज के दोस्त है जिसमें एक उसका चचेरा भाई भी है।

इससे पहले इंदौर में राज ने सोनम को गायब करने का प्लान बनाया था। फरवरी में पहला प्लान था कि सोनम को गायब कर देंगे और नदी में किसी और की लाश को सोनम बताकर बहा देंगे, लेकिन वो प्लान सफल नहीं हुआ। दूसरा प्लान था कि किसी महिला का शव अर्रेंज करके सोनम की स्कूटी के साथ जला देते हैं, ताकि सबको लगता की सोनम मर गई, लेकिन ये दोनों प्लान फरवरी में कामयाब नहीं हो पाए।

ये भी पढ़ें: 'मंगल बहुत पावरफुल, राहु का घर खराब...', एक दूसरे रिश्ते में सोनम की कुंडली देखते ही पंडित ने कर दिया था मना, कहा था- बेटा खो दोगे

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 17 June 2025 at 20:32 IST