अपडेटेड 6 August 2024 at 12:37 IST
नोएडा: गैंगस्टर प्रवेश मान के भाई की हत्या के मामले का आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर प्रवेश मान के भाई सूरज मान की हत्या के मामले में नोएडा पुलिस ने सोमवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार किया।
Noida News: दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर प्रवेश मान के भाई सूरज मान की हत्या के मामले में नोएडा पुलिस ने सोमवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार किया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी को जिलाधिकारी के कार्यालय के पास से गिरफ्तार किया गया। नोएडा के सेक्टर-104 में हाजीपुर बाजार स्थित जिम के बाहर 19 जनवरी को गोलीबारी कर सूरज मान की हत्या कर दी गई थी।
हत्याकांड का आरोपी लंबे समय से था फरार
अपर पुलिस उपायुक्त मनीष मिश्रा ने बताया कि इस हत्याकांड का आरोपी एवं दिल्ली के कन्झावला का रहने वाला विकास उर्फ सोनू लंबे समय से फरार था। उन्होंने बताया कि वह सोमवार को किसी काम से सूरजपुर आया था तभी मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
मामले में अब तक पांच लोगों गिरफ्तार
इस मामले में नोएडा पुलिस अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस हत्याकांड के आरोपी गैंगस्टर कपिल मान की कथित महिला मित्र काजल और दो अन्य आरोपी फरार है। ऐसा बताया जा रहा है कि दिल्ली जेल में बंद गैंगस्टर कपिल मान के इशारे पर इस वारदात को अंजाम दिया गया था। गैंगस्टर कपिल मान और प्रवेश मान के बीच एक भूखंड को लेकर बीते कई साल से गैंगवार जारी है और अब तक दोनों पक्षों से पांच लोगों की हत्या हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: 'जो पूछते हैं राम राज्य क्यों उन्हें...', बांग्लादेश में तख्तापलट पर ये क्या बोल गईं कंगना रनौत?
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 6 August 2024 at 12:37 IST