अपडेटेड 13 July 2025 at 16:17 IST

श्‍मशान घाट में पता चला 3 दिन से चल रही थी मर्डर की प्‍लानिंग...राधिका यादव हत्याकांड में नया मोड़; सहेली ने दिया नया सस्‍पेंस

Radhika Yadav Murder Case: राधिका यादव मर्डर केस में उसकी फ्रेंड हिमांशिका ने कई चौकाने वाले दावे किए हैं जिसने इस हत्याकांड को एक नया मोड़ दे दिया है।

Follow :  
×

Share


राधिका मर्डर केस में हिमांशिका का चौकाने वाला दावा | Image: X/ insta

Radhika Yadav Murder Case: टेनिस प्लेयर राधिका यादव मर्डर केस में उसकी फ्रेंड हिमांशिका ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि कैसे 3 दिन से राधिका को मारने की प्लानिंग चल रही थी। राधिका की दोस्त हिमांशिका ने वीडियो जारी कर बताया है कि मैं कल उसके घर गई थी जहां मुझे पता चला कि उसके घर में उसके मर्डर की प्लानिंग तीन दिनों से चल रही थी।

हिमांशिका ने कहा कि 10 जुलाई को मुझे मेरी एक फ्रेंड का कॉल आया था हालांकि मैंने उसका कॉल नहीं उठाया, मैं किसी काम में बिजी थी लेकिन फिर मुझे एक आर्टिकल आता है जिसमें लिखा था कि राधिका यादव की हत्या कर दी गई उसके ही पिता ने उसे गोली मार दी। आर्टिकल पढ़ने के तुरंत बाद ही मैं राधिका के नंबर पर कॉल किया, कॉल करने के दौरान मैंने भगवान से कहा कि यह राधिका ना हो लेकिन जब उसकी कॉल नहीं उठी तो मैं समझ गई। इस दौरान मुझे महसूस हुआ कि मेरे पैरों के तले जमीन खिसक गई।

मां को दूसरे कमरे में रखा और भाई को बाहर भेज दिया- हिमांशिका

राधिका की फ्रेंड हिमांशिका ने कहा इसके बाद मैंने उसकी बहन को कॉल किया फिर मैं किसी तरह से उसके अंतिम संस्कार में पहुंची। जहां जाकर मुझे पता चला कि उसके पिता तीन दिन से उसके मर्डर प्लान कर रहे थे, इसी के चलते वो एक नई रिवाल्वर भी लेकर आए थे। उसके पिता ने राधिका की मां को दूसरे कमरे में रखा और प्लान के तहत भाई को कहीं बाहर भेज दिया जबकि राधिका के डॉग लूना को भी उससे दूर रखा गया।

दीपक ने अपने चार दोस्तों से इनफ्लुएंस होकर की राधिका की हत्या- हिमांशिका

हिमांशी अपने वीडियो में दावा कर रही हैं कि मौका देखकर राधिका के पिता ने उसे पीछे से गोलियां मार दी। पांच गोलियां कौन बाप मारता है? उसने ऐसा क्या ही किया था? राधिका के पिता दीपक ने अपने चार दोस्तों से इनफ्लुएंस होकर यह कदम उठाया है, क्योंकि उसके चार दोस्त राधिका की सक्सेस से जलते थे। दीपक के दोस्त अक्सर कहते थे कि राधिका छोटे कपड़े पहनती है, मेकअप करती है, तू इसके पैसों पर पलने लगा है।

राधिका रील बनाती तो अकाउंट प्राइवेट क्यों होता?- हिमांशिका

रील बनाने को लेकर मीडिया में चल रही बातों पर हिमांशिका ने कहा कि अगर वह रील ही बनती तो उसका अकाउंट प्राइवेट क्यों होता? इंस्टाग्राम पर सिर्फ 68 फॉलोअर क्यों होते हैं? जो रील बनाएगी वह अपना अकाउंट प्राइवेट क्यों रखेंगी?

इसे भी पढ़ें: UP: लड़की का मिला था नग्न शव, पुलिस ने किया आरोपी का हाफ एनकाउंटर

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 13 July 2025 at 16:12 IST